चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनियां मार्ग पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो से कुचलकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना बनारपुर-सिकरौल गांव के बीच स्थित ईंट भठ्ठा के पास उस समय घटी जब अधेड़ सड़क पार कर था़ इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने रौंद डाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के भीतिहरा गांव निवासी 58 वर्षीय रामाश्रय सिंह कुशवाहा अपनी बेटी के घर बनारपुर व सिकरौल गांव आये थे.
सिकरौल से बनारपुर पैदल लौटते वक्त एक तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने रौंद डाला और चालक वाहन सहित फरार हो गया. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चौसा-रामगढ़ पथ को तीन घंटे तक जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे़ घटना शाम तीन बजे की है. तीन घंटे तक सड़क जाम रहने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी और लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दयानंद सिंह व अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और जाम को हटाने का प्रयास करने लगे. मृतक इटाढ़ी प्रखंड का रहनेवाला था.
इस लिए इटाढ़ी बीडीओ विजय प्रताप सुमन भी मौके पर पहुंचे और पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार का चेक दिया तब जाकर करीब छह बजे जाम हटा. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.