9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा देनेवाली मशीनें जिले में बन गयीं खाली डब्बा

बैंकों को चलाने के लिए हर रोज मिलते थे 25 करोड़ बक्सर : बैंक से लेकर एटीएम तक में कैश के लिए जद्दोजहद बढ़ गयी है. शहर के ज्यादातर एटीएम पर नो कैश का बोर्ड लगा हुआ है. जिन कुछ एटीएम में कैश डाले जा रहे हैं वहां लंबी कतारे लगी होने से लोगों को […]

बैंकों को चलाने के लिए हर रोज मिलते थे 25 करोड़

बक्सर : बैंक से लेकर एटीएम तक में कैश के लिए जद्दोजहद बढ़ गयी है. शहर के ज्यादातर एटीएम पर नो कैश का बोर्ड लगा हुआ है. जिन कुछ एटीएम में कैश डाले जा रहे हैं वहां लंबी कतारे लगी होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. शादी-विवाह का सीजन होने से इस समस्या से चाहे आम हो या खास आजकल हर कोई हलकान है. कई लोगों के घर या परिवार में इलाज आदि के लिए भी कैश का संकट बना हुआ है. पिछले कई दिनों से चक्कर के बाद भी कैश नहीं मिला तो अब लोगों का सब्र टूटते नजर आ रहे है.
ऐसे में कहीं बैंक अधिकारियों को बंधक बनाया जा रहा है. यह हाल तब है जबकि जिले के बैंक अपने ग्राहकों से एटीएम सुविधा के नाम पर हर साल करोड़ रुपये से भी ज्यादा की वसूली कर रहे हैं. आंकड़ों की मानें तो जिले में करीब 15 लाख बैंक ग्राहक हैं. इनसे हर साल केवल एटीएम चार्ज के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये बैंकों द्वारा वसूला जाता है लेकिन सुविधा के नाम पर ग्राहकों को नो कैश का बोर्ड और लंबी कतारे मिलती हैं.
अधिकांश में नो कैश का बोर्ड : जिले भर में अलग-अलग बैंकों की 94 एटीएम सेंटर हैं. सिर्फ शहर में 30 एटीमएम हैं लेकिन इक्का-दुक्का एटीएम को छोड़ दें तो अधिकांश में पैसे नहीं हैं. एटीएम के बाहर या तो नो कैश का बोर्ड चिपकाया हुआ है या फिर एटीएम में ताले लटक रहे हैं. अगर कोई एटीएम खुली भी है तो उसमें अहले सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रही हैं. मानों भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालु खड़े हो.
कैश के बिना शादी से लेकर कई जरूरी काम अटके : कैश के अभाव में लोगों की शादी से लेकर अन्य जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं. सबसे अधिक परेशान तो लोग तब हो जा रहे जब यह कोई नहीं बता रहा कि इस समस्या से कब निजाम मिलेगी. करीब 15 किलोमीटर दूरी तय कर कोच गांव से जिला मुख्यालय स्थित एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे युवक अजय मिश्रा ने बताया कि अगले सप्ताह उसके भजीजे की शादी है. शादी की खरीदारी करनी है पर कैश के अभाव में नहीं हो रही है. वहीं एटीएम से पैसे निकाल रहे सिविल लाइन के राहुल कुमार सिंह और शिवपुरी के पंकज केसरी ने बताया कि दो घंटे से कतार में खड़ा हूं. संभव है कि एटीएम मशीन तक पहुंचते-पहुंचते कैश की खत्म हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें