महिला और पुरुषों ने लाल सलाम बोलकर एक साथ बोला धावा
Advertisement
अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस, विरोध पर लौटी
महिला और पुरुषों ने लाल सलाम बोलकर एक साथ बोला धावा सीओ के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी 24 डिसमिल जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाये हुए हैं लोग चौगाईं : मुरार में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस बल पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला किया गया. एक साथ हुए हमले से पुलिस […]
सीओ के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
24 डिसमिल जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाये हुए हैं लोग
चौगाईं : मुरार में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस बल पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला किया गया. एक साथ हुए हमले से पुलिस घबरा कर पीछे हट गयी. भीड़ ने न केवल पुलिस पर पथराव किया बल्कि पुलिस कर्मियों को कुछ देर तक दौड़ाया भी. जान बचाकर सभी को भागना पड़ा. इस मामले में चौगाईं सीओ ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. लोक शिकायत निवारण केंद्र के आदेशानुसार चौगाईं सीओ सत्येंद्र कुमार पुलिस बलों के साथ मुरार पासवान टोली पहुंचे हुए थे. जैसे ही अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों से बात कर रहे थे.
इसी दौरान एक साथ लाल सलाम बोलकर हाथों में लाठी-डंडे लिये सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुलिस बल और सीओ पर हमला कर दिया. किसी तरह पुलिस वहां से जान बचाकर भागी. इस दौरान पुलिस के जवानों को हल्की चोटें भी आयीं. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा.
इनकी शिकायत पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे सीओ
मुरार गांव के ही राजाराम पासवान की पत्नी मुनेश्वरी देवी ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए लोक शिकायत में आवेदन दी थी, जिसके बाद लोक शिकायत निवारण से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. 24 डिसमिल सरकारी जमीन पर वर्षों से अतिक्रमणकारी कब्जा जमाये हुए हैं. इसके पहले भी कई बार उन्हें नोटिस किया गया है. इसके बावजूद आज तक अतिक्रमण नहीं हटा. वहीं, अंचलाधिकारी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद से पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जुट गयी है. पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीण डरे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement