चौसा : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को गायब कर दिया गया. मृतका के मां के बयान पर पति समेत तीन लोगों को एफआईआर दर्ज करायी गयी है.पुलिस मामले की छानबीन करते हुए नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. घटना के बाद से ही सभी फरार चल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के पटखवलिया डेरा गांव निवासी महेंद्र सिंह ने अपनी बेटी सुनीता की शादी खरवनिया गांव के रामायण सिंह के पुत्र राजकुमार के साथ की थी.
शादी के बाद से ही दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.जिसकी सूचना सुनीता ने अपने परिजनों को दी थी. दहेज की मांग पूरा होते न देख दो दिन पूर्व उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद उसके शव को गायब कर दिया गया. मृतका के मां जब बेटी से मिलने पांडेयपट्टी मुहल्ला स्थित घर पहुंची तो ससुराल के लोगों ने बताया कि आपकी बेटी की मौत हो गयी है. जिसके बाद उसके होश उड़ गये. मृतका की मां ने सुनीता के पति समेत तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही ससुराल के लोग लापता हैं.जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.