9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पूर्व बनायी जाएं दो सड़कें

पहल. डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को भेजा पत्र इन दोनों सड़कों के माध्यम से बाढ़ क्षेत्र में पहुंचने में मिलती है मदद बक्सर : जिले का सिमरी प्रखंड बाढ़ से सबसे अधिक ग्रसित होता है. सड़क बेहतर नहीं होने के कारण प्रशसान बाढ़ ग्रस्त इलाकों में आसानी से नहीं पहुंच पाता है, […]

पहल. डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को भेजा पत्र

इन दोनों सड़कों के माध्यम से बाढ़ क्षेत्र में पहुंचने में मिलती है मदद
बक्सर : जिले का सिमरी प्रखंड बाढ़ से सबसे अधिक ग्रसित होता है. सड़क बेहतर नहीं होने के कारण प्रशसान बाढ़ ग्रस्त इलाकों में आसानी से नहीं पहुंच पाता है, जिससे पीड़ितों के बीच राहत सामग्री नहीं पहुंच पाती है
इस बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी रमण कुमार ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों की दो सड़कों की शीघ्र मरम्मत करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखते हुए कहा है कि सिमरी प्रखंड क्षेत्र के बलिहार गांव से सिमरी बाजार व आशा पड़री से नियाजीपुर बाजार को जोड़नेवाली सड़क की मरम्मत शीघ्र करायी जाये, ताकि प्रशासन सहित आम लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को दोनों सड़कों का डीपीआर भी बना कर भेजा है.
आशा पड़री-नियाजीपुर पथ से जुड़े हैं दर्जनों गांव : आशा पड़री-नियाजीपुर पथ दियारा का लाइफ लाइन माना जाता है. इस सड़क से दियारा के दर्जनों गांव जुड़े हैं. पर इस सड़क की मरम्मत के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गयी थी. यह सड़क पिछले करीब बीस वर्षों से जर्जर है. करीब दस वर्ष पूर्व इस सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर निकाला गया था, पर संवेदक ने बड़े बोल्डर गिराने के बाद बीच में ही कार्य छोड़ दिया, जिससे कार्य अधूरा रह गया. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. साथ ही पिछले वर्ष आयी बाढ़ के दौरान प्रशासन के अधिकारियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
सिमरी बाजार से बलिहार होते ही इस क्षेत्र के लोग कम दूरी कर आसानी से जिला मुख्यालय पहुंच जाते हैं, लेकिन जर्जर सड़क होने के कारण अधिकतर लोग दूसरे रास्ते से जाने का प्रयास करते हैं. इससे दूरी और समय दोनों अधिक लगाता था. इस सड़क की मरम्मत से जिला प्रशासन आसानी बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचा सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने शीघ्र मरम्मती की मांग की है. वहीं, जानकारों का कहना है कि पिछले साल आयी बाढ़ में इन दोनों महत्वपूर्ण सड़कों के जर्जर रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा था, तो डीएम ने पूर्व में ही इसकी मरम्मत के लिए प्रयास क्यों नहीं किया.आखिरी समय पर इसकी मरम्मत पर ध्यान दे रहे हैं. इसके पूर्व डीएम ने बाढ़ क्षेत्र की चार सड़कों की मरम्मती करने का शीघ्र निर्देश दिया था.
दोनों सड़कों पर खर्च
स्थान प्राक्कलन राशि
बलिहार से सिमरी 10 लाख 76 हजार
आशापड़री से नियाजीपुर 37 लाख 36 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें