profilePicture

BPSC 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस Direct Link से करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं.

By Anand Shekhar | November 10, 2023 10:36 PM
BPSC 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस Direct Link से करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है. इस संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में कील 5299 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसके साथ ही इस परीक्षा में शामिल दो उम्मीदवारों को आगामी सभी परीक्षाओं में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. मुख्य परीक्षा दिसंबर-जनवरी में आयोजित की जाएगी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर BPSC 69वीं CCE प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगा. इस पीडीएफ में आपका रोल नंबर दिया होगा.

475 रिक्तियों को भरा जाना है

69वीं संयुक्त एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 475 रिक्तियों को भरा जाना है. इस परीक्षा के लिए करीब चार लाख लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें से इस परीक्षा में 2 लाख 70 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा देंगे, जो दिसंबर-जनवरी में होगा. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी का इंटरव्यू होगा और फिर फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.

कट ऑफ मार्क्स

एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पीटी का कट ऑफ मार्क्स भी रिजल्ट के साथ जारी हुआ. 68वीं पीटी के कट ऑफ मार्क्स की तुलना में इस पीटी का कट ऑफ मार्क्स लगभग स्थिर है लेकिन सीडीपीओ और डीएसपी के कट ऑफ मार्क्स में 11 अंकों का उछाल आया है. अनारक्षित श्रेणी में कट ऑफ मार्क्स 68वीं पीटी में 91 था. इसमें 69वीं में 0.67 फीसदी की बेहद मामूली वृद्धि हुई है. अनारक्षित महिला श्रेणी के लिए तो दोनों बार केवल 84 अंक कट ऑफ गया है. जबकि सीडीपीओ और डीएसपी के लिए अनारक्षित श्रेणी में कट ऑफ मार्क्स 102.67 और अनारक्षित श्रेणी की महिला में यह क्रमश: 99.33 और 91.67 तक गया है. इडब्ल्यूएस और एससी श्रेणी में भी बड़ी वृद्धि दिख रही है. हलांकि वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी और समकक्ष पदों के लिए कट ऑफ मार्क्स नीचे गिरा है और अनारक्षित श्रेणी में यह 85.67 और अनारक्षित महिला श्रेणी में घटकर केवल 80 रह गयी है.

Also Read: बिहार में अब हर साल होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, TRE 2 में इन अभ्यर्थियों को अभी मौका नहीं, BPSC अध्यक्ष का ऐलान

1/4 की जगह गलत उत्तर पर कटे 1/3 अंक पर नहीं गिरा कट ऑफ मार्क्स

68वीं पीटी में निगेटिव मार्किंग में गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे गये थे, जबकि एकीकृत 69वीं पीटी में 1/3 अंक काटे गये. इसको देखते हुए इस वर्ष कट ऑफ के नीचे जाने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसकी एक बड़ी वजह यह भी रही कि 68वीं परीक्षा में इ ऑप्शन भी होने के कारण एक प्रश्न के पांच विकल्प थे जबकि 69वीं एकीकृत परीक्षा में इ ऑप्शन समाप्त कर देने के कारण एक प्रश्न के केवल चार विकल्प मौजूद थे. इससे अनुमान के आधार पर उत्तर देने पर उत्तर के सही होने की संभाव्यता एकीकृत 69वीं पीटी में बढ़ गयी थी.

Also Read: BPSC TRE 2: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थी हो रहे परेशान, BPSC से कर रहे ये मांग

श्रेणी- 68वीं – 69वीं -वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी- सीडीपीओ-डीएसपी

  • अनारक्षित- 91.00-91.67-85.67-102.67-102.67

  • अनारक्षित महिला-84.00-84.00-80.00-99.33-91.67

  • इडब्ल्यूएस-87.25- 86.67-80.00-99.67-NA

  • इडब्ल्यूएस महिला-66.50-77.67-76.00-NA-NA

  • एससी- 79.25-75.00 -67.67-NA- 83.33

  • एससी महिला- 66.50-61.33-57.00-NA-NA

  • एसटी- 74.00-79.33-61.33-NA-NA

  • एसटी महिला-65.75-54.00-NA-NA-NA

  • इबीसी -86.50-84.67-74.33-NA-NA

  • इबीसी महिला- 76.75-74.67-69.67-NA-NA

  • बीसी – 87.75-88.67-80.67- 101.33-NA

  • बीसी महिला- 80.00-80.67-74.00-NA-NA

  • बीसीएल-78.75-77.33-71.00-NA-NA

Next Article

Exit mobile version