मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर का पैर कटा

शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की चपेट में आने से 12 बर्षीय किशोर का पैर मालगाड़ी से कट गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 24, 2025 9:28 PM

शेखपुरा. शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की चपेट में आने से 12 बर्षीय किशोर का पैर मालगाड़ी से कट गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से शेखपुरा सदर अस्पातल में भर्ती कराया गया है. घायल किशोर की पहचान शहर के इंदाय मुहल्ले के निवासी पंकज लाल का पुत्र कारू कुमार बताया गया है.जिसका दाहिना पैर का एड़ी कटकर अलग हो गया है. इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि युवक इंदाय रेलवे लाइन के दक्षिण महायज्ञ का मेला देखकर लौट रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी यह घटना घटी. घटना के बाद युवक बेहोश पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है