सीढ़ियां बनाने से मना करने पर किया जख्मी
जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव में गली में सीढ़ियां बनाने से मना करने पर आक्रोशित भतीजे ने घर से चाकू निकाल कर अपने दो चाचा और एक चाची के ऊपर दर्जनों बार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
शेखपुरा. जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव में गली में सीढ़ियां बनाने से मना करने पर आक्रोशित भतीजे ने घर से चाकू निकाल कर अपने दो चाचा और एक चाची के ऊपर दर्जनों बार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायलावस्था में आनन-फानन में तीनों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां तीनों की हालत गंभीर रहने के कारण हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. घायलों की हालत नाजुक रहने के चलते पावापुरी से चिकित्सकों ने सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों की पहचान 70 वर्षीय जनार्दन सिंह, उनके भाई सत्येंद्र सिंह तथा सत्येंद्र सिंह की पत्नी मीरा देवी बताई गई है. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस बाबत घायल सत्येंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि आम गली में उसका चचेरा भाई विकास कुमार पक्का सीढ़ी बना रहा था. चाचा और पिता जी ने रास्ता में सीढी बनाने से जब मना किया. तब वह उग्र हो उठा और घर से धारदार चाकू लाकर घटनास्थल पर खड़े चाचा, उसके पिता और मां के ऊपर दर्जनों बार कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके कारण तीनों खून से लथपथ अवस्था में घायल होकर बेहोश हो गए. तब सभी आसपास के ग्रामीण लोग उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए. इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में घायल जनार्दन सिंह की पत्नी जयरानी देवी द्वारा स्थानीय थाना में जानलेवा हमले की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें विवेकानंद सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ लाला, पत्नी मिंटू देवी तथा विकास कुमार की पत्नी रानी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार हो गए है. उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
