मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन

सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिलसा जिला इकाई द्वारा युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती मनाई गई

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 12, 2026 9:06 PM

हिलसा (नालंदा). सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिलसा जिला इकाई द्वारा युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती मनाई गई जिसमें हिलसा स्थित राम बाबू हाई स्कूल के मैदान दौड़ प्रतियोगिता 1600, 800, 400 एवं 100 मीटर मैराथन एवं गोला फेक आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें हिलसा के सैकड़ों युवाओं प्रतिभागी ने भाग लिया इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उद्धघाटन हिलसा थाना एसआई नीरज कुमार, नालंदा विभाग संयोजक शुभम सिंह,जिला संयोजक प्रकाश कश्यप बिट्टू ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर नीरज कुमार ने युवाओं को संबोधित कर उनको मार्गदर्शन दिया एवं संयुक्त रूप से विभाग संयोजक शुभम सिंह और जिला संयोजक प्रकाश कश्यप ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को बताते हुए उनके जयंती को विभिन्न गतिविधि के माध्यम से मनाते है. विवेकानंद का कथन उठो जागो लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत यह युवा पीढ़ी के खून में जोश और जुनून की तरह दौड़ना चाहिए एवं कामयाब होकर देश हित में कार्य करना चाहिए. वहीं इस दौरान 1600, 800, 400 एवं 100 मीटर के मैराथन में प्रथम गणेश कुमार, द्वितीय नीरज कुमार, तृतीय रविकांत कुमार को अबल आने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य प्रतिभागियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रदेश कार्यकारणी विकाश त्रिपाठी , अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता कुणाल पांडे,प्रदेश कार्यकारणी आदित्य कुमार,नीतीश कुमार,शिवम् कुमार,अभिषेक प्रकाश,अंबुज प्रकाश एवं नीरज कुमार सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है