वार्ड 35 के मां मंगला गौरी पथ में नाली जाम से परेशानी

शहर के वार्ड संख्या 35 अंतर्गत मां मंगला गौरी पथ स्थित पंडित गली के लोग बदहाल नाली व्यवस्था से जूझ रहे हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 12, 2026 9:10 PM

बिहारशरीफ. शहर के वार्ड संख्या 35 अंतर्गत मां मंगला गौरी पथ स्थित पंडित गली के लोग बदहाल नाली व्यवस्था से जूझ रहे हैं. मोहल्ले में नाली का निर्माण मार्च 2020 में कराया गया था, लेकिन इसके बाद आज तक न तो नियमित सफाई हुई और न ही उड़ाही कराई गई. मोहल्लानिवासी गोपाल कृष्ण ने बताया कि नाली के कई चैंबर जगह-जगह खुले पड़े हैं, जबकि कुछ चैंबर मकानों के पक्के पहुंची में दब गए हैं. इससे नाली की समुचित सफाई संभव नहीं हो पा रही है. नतीजतन नाली में कचरा जमा हो जाता है और पानी सड़क व आसपास फैलकर गंदगी और बदबू का कारण बनता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे आवागमन और स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ जाता है. मोहल्लावासियों ने नगर निगम प्रशासन से अविलंब नाली की उड़ाही, जाम खुले चैंबरों की मरम्मत और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि लोगों को इस लंबे समय से चली आ रही परेशानी से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है