राष्ट्रीय लोक अदालत का कलेंडर जारी
नालसा के तत्वावधान में पैन इंडिया के तहत प्रत्येक जिला व अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार में सुलह के आधार पर विवादों के निपटारे के लिए आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का कलेंडर जारी कर दिया गया है.
बिहारशरीफ. नालसा के तत्वावधान में पैन इंडिया के तहत प्रत्येक जिला व अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार में सुलह के आधार पर विवादों के निपटारे के लिए आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का कलेंडर जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार इस वर्ष कुल चार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जो 14 मार्च, 09 मई, 12 सितंबर व 12 दिसंबर को आयोजित होगा. इसका आयोजन डीएलएसए के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज की अध्यक्षता तथा सचिव सब जज के संचालन में होता है. इसके तहत विभिन्न प्रकार के सुलहनीय वादों का दोनों पक्षों की उपस्थिति सुलह के द्वारा गठित न्यायिक बेंचों के द्वारा स्थायी निपटारा कर एवार्ड दिया जाता है. इसकी अन्य कहीं अपील नहीं की जा सकती हे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
