बाजार में बिना नंबर प्लेट इ रिक्शा का परिचालन
हरनौत बाजार क्षेत्र में बिना पंजीकरण प्लेट के ई-रिक्शा टोटो बेखौफ दौड़ रही है. यहां बाजार इलाके के रांची रोड, गोनावां रोड, डाक बंगला रोड़, चंडी मोड़ आदि स्थानों पर खड़े बिना नंबर प्लेट के टोटो में ट्रैफिक नियम का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.
बिहारशरीफ. हरनौत बाजार क्षेत्र में बिना पंजीकरण प्लेट के ई-रिक्शा टोटो बेखौफ दौड़ रही है. यहां बाजार इलाके के रांची रोड, गोनावां रोड, डाक बंगला रोड़, चंडी मोड़ आदि स्थानों पर खड़े बिना नंबर प्लेट के टोटो में ट्रैफिक नियम का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जबिक बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के ई-रिक्शा चलाना गैर कानूनी है. इसके बावजूद बिहार के सीएम नितिश कुमार के गृह प्रखंड में धड़ल्ले से ई रिक्शा का बिना नंबर प्लेट के चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा ई-रिक्शा की कमान नाबालिगों के हाथ में भी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा अगर समय-समय पर अभियान चलाकर वाहनों को जब्त करते हुए जुर्माने की कार्यवाही की जाती तो बेहतर होता. वहीं इस संबंध में जिला परिवहन कार्यालय नालंदा के प्रवर्तन अवर निरीक्षक अनुप कुमार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में नहीं है. वरिय अधिकारी के आदेशानुसार जांच कर करवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
