कार्यों के निष्पादन में आयेगी तेजी

जिले भर के विकास योजनाओं में गति और आम जनों के रुके हुए कार्य के प्रति क्षेत्र के जन प्रतिनिधि गंभीर दिखे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 12, 2026 9:10 PM

शेखपुरा. जिले भर के विकास योजनाओं में गति और आम जनों के रुके हुए कार्य के प्रति क्षेत्र के जन प्रतिनिधि गंभीर दिखे. कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए एक्शन टेकेन रिपोर्ट नियमित करने का निर्देश डीएम को दिया गया. साल की पहली जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक जमुई सांसद अरुण भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में पेयजल से लेकर मनरेगा, किसानों की योजना, सड़क, रेल आदि के मुद्दे छा रहे. बैठक में नवादा सांसद विवेक ठाकुर, जिला के दोनों विधायक रणधीर कुमार सोनी, कुमार पुष्पंजय सहित बड़ी संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी शेखर आनंद, डीडीसी संजय कुमार के साथ सभी विभाग आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा लाए सभी विकास कार्यों को लेकर विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई. इस संबंध में जिलाधिकारी को तैयार करने का निर्देश दिया गया. कार्यों के निष्पादन के लिए 30, 60 और अधिकतम 90 दिनों का समय निर्धारित करते हुए गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया. समय सीमा बीत जाने के बाद कार्य पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बैठक अध्यक्षता कर रहे सांसद अरुण भारती ने बताया कि बैठक में पेयजल और सिंचाई की योजनाओं पर प्रमुखता से चर्चा की गई. किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता, सड़क, रेल सुविधा की बढ़ोतरी आदि पर विचार से चर्चा की गई. इसके अलावा केंद्र पर प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोड दिया गया. उन्होंने बताया कि बैठक में जिले के विकास को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों ने पार्टी लाइन से ऊपर हटकर जनता के समस्याओं से जुड़े प्रमुख योजनाओं को शामिल करने की आवाज उठाई. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस पार्टी के विरोध किए जाने का सांसद ने कड़ा एतराज जताया. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विकसित भारत जी राम जी योजना के तहत मजदूरी के दिन बढ़ा दिया है. योजना से गरीबों को लाभ होगा. उन्होंने जिला में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाए जाने के मामले का जवाब देते हुए बताया कि यह कॉलेज इस स्थान पर बनना चाहिए यहां जिले के अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसके पूर्व बैठक के लिए यहां पहुंचने पर सभी सांसदों-विधायकों का जिला प्रशासन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया है. जिलाधिकारी शेखर आनंद स्वयं सभी का स्वागत करते हुए उन्हें बैठक कक्ष तक ले गए. विधायकों और सांसदों के बड़े संख्या में समर्थक भी समाहरणालय के इर्द-गिर्द डटे रहे.

शेखपुरा को जल्द और रेल परियोजना का भरोसा

दिशा की बैठक में भाग लेने आए नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने जिले में और कई रेल परियोजनाओं शीघ्र लागू होने की जानकारी दी. नवादा से शेखपुरा, पटना सवारी गाड़ी के बढ़ते लोकप्रियता और यात्री के भीड़ को देखते हुए नई गाड़ी के परिचालन का भरोसा दिलाया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले में रेल मंत्री और मंत्रालय से बातचीत चल रही है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर सांसद निधि के अन्यत्र खर्च किए जाने वाले सवाल का उन्होंने बचाव करते हुए बताया कि उन्होंने अन्यत्र यह राशि नियमों के साथ खर्च किया है. सांसदों को 50 प्रतिशत राशि देश के किसी भी क्षेत्र में खर्च करने का अधिकार है. उन्होंने बताया कि आपदा या अन्य आवश्यकता के अनुसार सांसद राशि का आवंटन करते हैं. उन्होंने बताया कि शेखपुरा जैसे जिला में भी सांसद सोनल मानसिंह के निधि से विकास कार्य संपन्न हुए हैं. उन्होंने अपना उदाहरण देते बताया कि उन्होंने अपनी राशि आपदा के समय पश्चिम बंगाल और केरल में खर्च करने की अनुमति दी है. उन्होंने सांसद निधि मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी या उदासीनता की बात से इंकार किया. मीडिया कर्मियों को विस्तार से सांसद निधि के खर्चे बारे में जानकारी दी.

दिशा की बैठक में बरबीघा के जन समस्याओं का मुद्दा उठा

दिशा की बैठक में बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जन समस्याओं का निराकरण अति आवश्यक है. इसमें सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अधिष्ठापित करने हेतु स्थल उपलब्ध कराने हेतु आदेश दिया गया. स्ट्रोमवाटर ड्रैनेज सिस्टम को लागू करने हेतु विभाग द्वारा बुडको को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया. परन्तु अभी तक इसका डीपीआर तैयार नहीं हुआ है. महावीर चौक पर काफी जाम रहता है. इसके लिए वारसलीगंज रोड से महावीर मंदिर के पीछे बिहार रोड तक पुल एवं बाईपास का निर्माण किये जाने. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बिजली के कवर तार बदलने का आदेश देने. पईन की उड़ाही सफाई की मांग भी उठी.अम्बाबीघा गांव के नजदीक से तेउसाईन पैन से उत्तर बढ़नपुरा मुसहरी पैन होते हुए मदारीचक से होते उखदी-जगदीशपुर से शेखपुरा जिला सीमा तक सफाई का मुददा उठाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है