समाज में शिक्षकों का स्थान सबसे श्रेष्ठ : सोनी
शहर के बाईपास स्थित शिक्षण संस्थान नन्हें कदम रॉयल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.
शेखपुरा. शहर के बाईपास स्थित शिक्षण संस्थान नन्हें कदम रॉयल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि समाज में शिक्षकों का स्थान सबसे ऊंचा है. शिक्षक ही बच्चों को बेहतर भविष्य के रास्ते पर आगे बढाते हैं और शिक्षकों की कड़ी मेहनत ही बच्चों को बेहतर जीवन का रास्ता प्रशस्त करता है. इसके साथ उन्होंने वहां मौजूद सभी बच्चों की हौसला अफजाई की और उन्हें कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने को प्रेरित किया. इससे पहले समारोह में पहुंचे विधायक का स्कूल के निदेशक निक्सन कुमार झा द्वारा बुके एवं अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया गया. मौके पर विधायक के साथ वहां मौजूद जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज कुमार ,जदयू नेता ब्रह्मदेव महतो ,शंकर नेता,राहुल कुमार ,वार्ड पार्षद पिंकी देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार सुमन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया .मौके पर बच्चों में खासा उत्साह दिखा. इस दौरान बच्चों से बातचीत करते हुए विधायक ने प्रतियोगिता में बगैर किसी दवाब के बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद शिक्षकों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने बेहिचक उनसे संपर्क किए जाने की भी बात कही.मौके पर विद्यालय के निदेशक निक्सन झा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं विभिन्न कलाओं में भी बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण के प्रति विद्यालय लगातार पहल कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
