बिना लाइसेंस प्रतिमा स्थापना पर रोक
हिलसा थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
हिलसा (नालंदा). हिलसा थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने की. इसमें जनप्रतिनिधियों, पूजा समितियों, डीजे संचालकों एवं गण्यमान्य लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. डीएसपी शैलजा ने स्पष्ट कहा कि बिना लाइसेंस प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। पूजा समिति हो या शिक्षण संस्थान, सभी को प्रतिमा स्थापना के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही और चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अश्लील या आपत्तिजनक गाने बजाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलजा ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही किया जाएगा तथा चिन्हित तालाबों व पोखरों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वहीं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा कि पूजा से लेकर विसर्जन तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई होगी. सभी डीजे संचालकों को नोटिस भी दिया जा चुका है. बैठक में सीओ इकबाल अनवर, उप मुख्य पार्षद दुर्गा कुमारी,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मोहम्मद परवेज,आलोक, विकास,पवन, शशि,सुरेश, नवल यादव, अर्जुन विश्वकर्मा, मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार, विजय कुमार विजेता,गौरव प्रकाश, आशुतोष कुमार गौरी, संजीव कुमार, पंकज, रणधीर, संजय कुमार वर्मा, अभिनव कौशल जयसवाल,रेखा कुमारी, राजीव रंजन उर्फ शिवकुमार शर्मा एवं शभ्भू शरण सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
