आपदा के दौरान त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें : डीएम
शनिवार को शहर के एसयू कॉलेज के सेमिनार हॉल में नालंदा डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सम्भावित बाढ़ एव सुखाड़ 2025 के पूर्व तैयारी को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बै

हिलसा . शनिवार को शहर के एसयू कॉलेज के सेमिनार हॉल में नालंदा डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सम्भावित बाढ़ एव सुखाड़ 2025 के पूर्व तैयारी को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में बाढ़ नियंत्रण क्षेत्र एकंगरसराय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि आपदा के दौरान त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके. डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बाढ़ पूर्व सभी रिंग रोड बांधों की मरम्मती हर हाल में सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित अति संवेदनशील, संवेदनशील क्षेत्रों में स्थल को चिन्हित कर ईसी बैग की उपलब्धता,बालू से भरे हुए बैग की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता ,श्रमिकों की उपलब्धता,लाइट,जनरेटर ,वाहन,सामुदायिक रसोई ,आश्रय स्थल चिन्हित करने,मवेशी चारा , मेडिकल कैंप,पशु चिकित्सालय,नाव की उपलब्धता,पेयजल, शौचालय महिला व पुरुष , सर्पदंश की दवा,कुत्ता काटने की दवा,नियंत्रण कक्ष,मेडिकल नाव बोर्ट आदि की उपलब्धता हर हाल में पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाए. संबंधित एसडीओ,बीडीओ व सीओ को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित अति संवेदनशील प्रखंड,पंचायत, गांव व टोला को चिन्हित कर सरकार द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार बाढ़ से पूर्व विशेष रूप से तैयारी सुनिश्चित करेंगे़ वहीं सम्बंधित संवेदक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विशेष रूप से रात्रि पहर में तटबंधों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए़ जेसीबी वाहन,फ्लड लाइट,जेंसेट सहित बालू भरे बोरे पर्याप्त मात्रा में हर पल तैयार रखना सुनिश्चित करेंगे ,ताकि कहीं से भी रेन कटाव की सूचना मिलने पर मरम्मती का कार्य तुरंत किया जा सके़ उन्होंने कहा कि तटबंधों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हर हाल में सुनिश्चित करे़ साथ में तटबंधों की सुरक्षा हेतु पंचायत ,वार्ड,टोला स्तर के पदाधिकारियों /कर्मियों की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाए, ताकि रैट होल ,फॉक्स होल के द्वारा क्षतिग्रस्त तटबंधों की सूचना प्राप्त किया जा सके़ साथ ही उसे अविलंब मरम्मत किया जा सके़ उन्होंने कहा कि तटबंधों की सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा़ कार्यपालक अभियंता को तटबंधों की गुणवत्तापूर्ण कार्य हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया़ वहीं सीओ को पर्याप्त मात्रा में नाव की उपलब्धता ,सभी नावों का निबंधन , स्थानीय मछुआरा समुदाय के साथ बैठक कर गोताखोरों को चिन्हित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया़ इस दौरान स्थानीय आपदा मित्रों ने तटबंध मरम्मती हेतु अपने समस्या एवं सुझाव व्यक्त किए़ बैठक में अपर समाहर्ता अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण,सिविल सर्जन अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार,डीसीएलआर सह जिला परिवहन पदाधिकारी राजन कुमार,जिला पशुपालन पदाधिकारी,डीपीएम स्वास्थ समिति के अलावे अनुमंण्डल के सभी बीडीओ,सीओ, थानाध्यक्ष,आपदा मित्र,बांध श्रमिक , आवास सहायक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे़ हिलसा . शनिवार को शहर के एसयू कॉलेज के सेमिनार हॉल में नालंदा डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सम्भावित बाढ़ एव सुखाड़ 2025 के पूर्व तैयारी को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में बाढ़ नियंत्रण क्षेत्र एकंगरसराय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि आपदा के दौरान त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके. डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बाढ़ पूर्व सभी रिंग रोड बांधों की मरम्मती हर हाल में सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित अति संवेदनशील, संवेदनशील क्षेत्रों में स्थल को चिन्हित कर ईसी बैग की उपलब्धता,बालू से भरे हुए बैग की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता ,श्रमिकों की उपलब्धता,लाइट,जनरेटर ,वाहन,सामुदायिक रसोई ,आश्रय स्थल चिन्हित करने,मवेशी चारा , मेडिकल कैंप,पशु चिकित्सालय,नाव की उपलब्धता,पेयजल, शौचालय महिला व पुरुष , सर्पदंश की दवा,कुत्ता काटने की दवा,नियंत्रण कक्ष,मेडिकल नाव बोर्ट आदि की उपलब्धता हर हाल में पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाए. संबंधित एसडीओ,बीडीओ व सीओ को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित अति संवेदनशील प्रखंड,पंचायत, गांव व टोला को चिन्हित कर सरकार द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार बाढ़ से पूर्व विशेष रूप से तैयारी सुनिश्चित करेंगे़ वहीं सम्बंधित संवेदक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विशेष रूप से रात्रि पहर में तटबंधों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए़ जेसीबी वाहन,फ्लड लाइट,जेंसेट सहित बालू भरे बोरे पर्याप्त मात्रा में हर पल तैयार रखना सुनिश्चित करेंगे ,ताकि कहीं से भी रेन कटाव की सूचना मिलने पर मरम्मती का कार्य तुरंत किया जा सके़ उन्होंने कहा कि तटबंधों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हर हाल में सुनिश्चित करे़ साथ में तटबंधों की सुरक्षा हेतु पंचायत ,वार्ड,टोला स्तर के पदाधिकारियों /कर्मियों की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाए, ताकि रैट होल ,फॉक्स होल के द्वारा क्षतिग्रस्त तटबंधों की सूचना प्राप्त किया जा सके़ साथ ही उसे अविलंब मरम्मत किया जा सके़ उन्होंने कहा कि तटबंधों की सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा़ कार्यपालक अभियंता को तटबंधों की गुणवत्तापूर्ण कार्य हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया़ वहीं सीओ को पर्याप्त मात्रा में नाव की उपलब्धता ,सभी नावों का निबंधन , स्थानीय मछुआरा समुदाय के साथ बैठक कर गोताखोरों को चिन्हित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया़ इस दौरान स्थानीय आपदा मित्रों ने तटबंध मरम्मती हेतु अपने समस्या एवं सुझाव व्यक्त किए़ बैठक में अपर समाहर्ता अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण,सिविल सर्जन अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार,डीसीएलआर सह जिला परिवहन पदाधिकारी राजन कुमार,जिला पशुपालन पदाधिकारी,डीपीएम स्वास्थ समिति के अलावे अनुमंण्डल के सभी बीडीओ,सीओ, थानाध्यक्ष,आपदा मित्र,बांध श्रमिक , आवास सहायक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है