देशी राइफल व 18 कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
शनिवार की रात्रि में एसटीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम द्वारा एकंगरसराय थाना क्षेत्र के चम्हेड़ा गांव निवासी विकेश कुमार उर्फ सप्पू एवं रजनीश कुमार के घर में संयुक्त छापामारी की गई जिसमे विकेश कुमार उर्फ सप्पू के घर से एक देशी राईफल व 12 जिंदा कारतूस एवं रजनीश कुमार के घर से उनके सहोदर भाई हर्षित कुमार के कमरे से छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
एकंगरसराय. शनिवार की रात्रि में एसटीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम द्वारा एकंगरसराय थाना क्षेत्र के चम्हेड़ा गांव निवासी विकेश कुमार उर्फ सप्पू एवं रजनीश कुमार के घर में संयुक्त छापामारी की गई जिसमे विकेश कुमार उर्फ सप्पू के घर से एक देशी राईफल व 12 जिंदा कारतूस एवं रजनीश कुमार के घर से उनके सहोदर भाई हर्षित कुमार के कमरे से छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस संबंध में रविवार को हिलसा डीएसपी टू ( इस्लामपुर) गोपाल कृष्ण ने एकंगरसराय थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया. उन्होंने बताया कि एसटीएफ के माध्यम से एकंगरसराय थाना को सूचना मिली कि चम्हेड़ा गांव निवासी विकेश कुमार उर्फ सप्पू व रजनीश कुमार के घर में अवैध हथियार एवं गोली रखा हुआ है. उक्त सूचना पर एसटीएफ व जिला बल के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गयी जिसमें विकेश कुमार उर्फ सप्पू के घर से एक देशी राइफल व 12 कारतूस बरामद हुआ व रजनीश कुमार के घर से उनके भाई हर्षित कुमार के कैमरे से 6 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में रविवार को सुबह चम्हेड़ा गांव से रजनीश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विकेश कुमार उर्फ सप्पू, रजनीश कुमार एवं हर्षित कुमार सभी एकंगरसराय थाने के चम्हेड़ा गाँव का रहने वाले हैं. गिरफ्तार तीनो व्यक्ति को रविवार को हिलसा न्यायालय भेज दिया गया हैं. छापेमारी टीम में पुनि आलोक कुमार प्रभारी जिला सूचना इकाई नालन्दा, एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, पुअनि चन्दा कुमारी, सअनि विन्दा लाल साव एवं एसटीएफ व जिला बल के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
