आग की चपेट में आने से दो वाहन जलकर राख

बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोसादपुर पंचायत के हरपुर गांव में आग लगने की घटना में एक ट्रैक्टर और एक कार जलकर राख हो गया.

By MANISH KUMAR | June 14, 2025 9:54 PM

बीहट. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोसादपुर पंचायत के हरपुर गांव में आग लगने की घटना में एक ट्रैक्टर और एक कार जलकर राख हो गया. इसकी सूचना मिलने पर बरौनी रिफाइनरी थाना अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह द्वारा बरौनी और रिफाइनरी अग्नि सेवा केंद्र को सूचना दिया गया.सूचना के बाद घटनास्थल पर अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.प्राप्त जानकारी के अनुसार हरपुर के पास विपिन सिंह के कैंपस में रखा ट्रैक्टर और एक कार जलकर राख हो गया.आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है