करेंट लगने से युवक की मौत

सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के जयमंगला गांव में बिजली का करेंट लगने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 6, 2025 10:21 PM

शेखपुरा. सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के जयमंगला गांव में बिजली का करेंट लगने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक जयमंगला गांव निवासी राम भवन सिंह का पुत्र कुंदन कुमार बताया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सिरारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. जबकि पूरे गांव में मातम पसर गया. घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण पूर्व मुखिया विजय सिंह और आमोद कुमार ने बताया कि मृतक अपने खेत में लगे धान की मोरी का पटवन करने गांव से पूरब दिशा स्थित बघार की ओर गया था. बोरिंग में लगे बिजली मोटर चालू करने के दौरान झूल रहे विद्युत तार से शरीर स्पर्श कर गया. इसके कारण युवक की मौत हो गयी. मृतक दो सहोदर भाइयों में छोटा भाई था. मृतक अपने पीछे विधवा पत्नी के अलावा तीन छोटी-छोटी बच्चियां छोड़ गया. इस बाबत सिरारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है