मुख-दंत व मस्तिष्क रोग को लेकर लगा जांच शिविर
मुख-दंत तथा मस्तिष्क रोग से ग्रसित मरीज के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन शेखपुरा में किया जा रहा है.
शेखपुरा. मुख-दंत तथा मस्तिष्क रोग से ग्रसित मरीज के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन शेखपुरा में किया जा रहा है. यह मेगा कैंप शेखपुरा के चांदनी चौक स्थित आर्शीवाद क्लिनिक एंड डेंटल केयर में 8 जुलाई अर्थात मंगलवार को आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आभा सिन्हा के अलावा टेढ़े-मेढ़े दांतों को पिन एवं तार लगाकर सीधा करने के स्पेशलिस्ट डॉ आलोक कुमार, मस्तिष्क एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ डॉ अवतार यदुनंदन बच्चन भी इस शिविर में पहुंचने वाले मरीज की जांच करेंगे. इसके अलावा फिजिशियन एवं सर्जन डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह तथा हृदय तथा चीनी रोग विशेषज्ञ डॉ अश्विनी कुमार भी शिविर मैं मौजूद रहेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए आर्शीवाद क्लिनिक एंड डेंटल केयर के संचालक डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रहने वाले लोगों कि इस शिविर में निशुल्क जांच की जाएगी और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया जाएगा. इस शिविर में पटना से कई डॉक्टर भी पहुंचेंगे. उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रहने वाले लोगों को इस शिविर में पहुंचने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
