नागरिक परिषद की सदस्य बनने पर हुआ स्वागत

जिले के बरबीघा क्षेत्र की चर्चित समाजसेवी और भाजपा प्रदेश नेत्री डॉ. पूनम शर्मा के राज्य नागरिक परिषद की सदस्य मनोनीत होने पर रविवार को बरबीघा में उनका भव्य स्वागत किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 6, 2025 10:15 PM

बरबीघा. जिले के बरबीघा क्षेत्र की चर्चित समाजसेवी और भाजपा प्रदेश नेत्री डॉ. पूनम शर्मा के राज्य नागरिक परिषद की सदस्य मनोनीत होने पर रविवार को बरबीघा में उनका भव्य स्वागत किया गया.इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं का उनके आवास पर दिनभर तांता लगा रहे.वही श्री कृष्ण गौशाला समिति ने भी उन्हें चुनरी ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर डॉ. पूनम शर्मा भावुक होते हुए कहा, “यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है. बरबीघा की माटी और आप सभी का जो प्रेम मुझे मिला है, उसका ऋण मैं कभी नहीं उतार पाऊंगी.मैं हमेशा आपलोगो के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे राजनीति में आये हुए एक दशक से अधिक समय हो चुका है. इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवादा, नालंदा और शेखपुरा का जिम्मेदारी निभाया. प्रदेश कमेटी में जगह मिली तो पार्टी के लिए बेहतर काम किया. नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में स्वतंत्र निर्देशिका का पद दिया गया तो मैं राज्यभर के किसानों के हित में बेहतर कार्य किया.इन तमाम जिम्मेदारियां को निभाने के दौरान बरबीघा के लोगों का अपार स्नेह और सहयोग मिलता रहा. हर मोर्चे पर लोगों ने साथ दिया. इसलिए जिले के लोगों को जब कभी भी हमारी जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा उनके साथ खड़ी मिलूंगी.वही, गौशाला कमेटी के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि समाज के प्रति समर्पण और लोगों के प्रति दया की भावना के कारण डॉ पूनम शर्मा आम जनों में काफी लोकप्रिय हो चुकी है. उनके अथक प्रयास का नतीजा रहा है कि आज वे इस मुकाम पर पहुंची है. वही, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार,राजीव कुमार, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष अप्पू सर्राफ, विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने डॉ पूनम शर्मा को राज्य नागरिक परिषद की सदस्य मनोनीत होने के लिए बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर अनिल सिंह,मुकेश सिंह, कुंदन सिंह, बलराम कुमार सहित अन्य लोगों ने उपस्थित होकर अंग वस्त्र देते हुए मैडम को बधाई दी.अंत मे गौशाला समिति के सदस्यों ने विश्वास जताया कि डॉ. पूनम शर्मा के नेतृत्व में समाज के उपेक्षित वर्गों को न्याय और आवाज मिलेगी. गौरतलब हो कि डॉ. शर्मा के मनोनयन को लेकर पूरे बरबीघा में खुशी की लहर है और लोग इसे क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है