सदस्यों ने नयी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को दी बधाइ

रोटरी क्लब जिला (3250) के नवनियुक्त गवर्नर रोटेरियन नम्रता नाथ के पदस्थापन समारोह का आयोजन शनिवार को पटना स्थित होटल चाणक्य में भव्य रूप से किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 6, 2025 10:16 PM

बरबीघा. रोटरी क्लब जिला (3250) के नवनियुक्त गवर्नर रोटेरियन नम्रता नाथ के पदस्थापन समारोह का आयोजन शनिवार को पटना स्थित होटल चाणक्य में भव्य रूप से किया गया. समारोह में बिहार और झारखंड के दर्जनों क्लब के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. समारोह के दौरान आर आइ डायरेक्टर मुरुगन ने नम्रता नाथ को कॉलर पहनाकर वर्ष 2025-26 के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद की जिम्मेदारी सौंपी. इस ऐतिहासिक अवसर पर रोटरी क्लब का शेखपुरा सेंट्रल की ओर से अध्यक्ष प्रिंस पीजे, ट्रेजर शंभू प्रसाद मंडल, सम्मानित रोटेरियन संजीव कुमार, रोटेरियन रामाश्रय प्रसाद सिंह, रोटेरियन दीपक कुमार कौशिक, रोटेरियन सचिन कुमार गुड्डू, रोटेरियन उमेश भदानी, रोटेरियन ज्योतिष कुमार, रोटेरियन सुरेंद्र प्रसाद तथा कुछ अन्य रोटेरियन उपस्थित थे. इस अवसर पर शेखपुरा जिला (3250) के असिस्टेंट गवर्नर नवीन कुमार सिंह, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर राजेंद्र प्रसाद साहू, वजीर प्रसाद के साथ-साथ अन्य गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे. सभी सदस्यों ने नम्रता नाथ को बुके भेंट कर उन्हें नयी जिम्मेदारी संभालने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. संबोधन में नम्रता नाथ ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी इंटरनेशनल द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी क्लबों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने नए कार्यकाल में सेवा और सामाजिक विकास से जुड़े कार्यक्रमों को गति देने की भी अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है