टमटम यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का हुआ अभिनंदन

राजगीर के टमटम चालक यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह को रविवार को राजवंशी समाज की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 6, 2025 10:14 PM

राजगीर. राजगीर के टमटम चालक यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह को रविवार को राजवंशी समाज की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम आयोजन सरस्वती नदी के तट पर हनुमान मंदिर परिसर में किया गया. इसमें समाज के अनेक बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध नागरिक, युवा वर्ग एवं टमटम चालक शामिल हुए. समारोह के दौरान वक्ताओं ने अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह के सामाजिक योगदान और उनके नेतृत्व कौशल की सराहना की. उन्होंने कहा कि सिंह वर्षों से समाजसेवा, विधिक सहायता और टमटम चालकों के हक के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते रहे हैं. टमटम चालक यूनियन का अध्यक्ष चुना जाना उनके जनसेवा भाव को प्रमाणित करता है. मुखिया मंजू देवी सहित कई अन्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया. उन्होंने आशा जताई कि मनोज कुमार सिंह यूनियन की समस्याओं को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से उठाएंगे और टमटम चालकों के हितों की रक्षा करेंगे. इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वे सभी टमटम चालकों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाएंगे. उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. समारोह का संचालन राजवंशी युवा मंच के संयोजक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है