Vaccination in Bihar: बिहार इस माह कोरोना वैक्सीन की छह करोड़ खुराक देनेवाला राज्य बन जायेगा. अभी तक राज्य में कुल पांच करोड़ 79 लाख टीका देने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. इसके तहत राज्य के चार करोड़ 54 लाख से अधिक लोगों को पहला डोज दे चुका है.
जबकि दोनों डोज लेनेवाले लोगों की संख्या एक करोड़ 24 लाख है. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार देश में छठा राज्य है, जहां पर पांच करोड़ 71 लाख डोज टीका दिया गया जा चुका है. टीकाकरण अभियान के दौरान देश भर में 91 करोड़ 30 लाख से अधिक डोज दिये जा चुके हैं.
पटना के सभी सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन
पटना . पटना के सभी प्रमुख सेंटरों पर मंगलवार को कोरोना की वैक्सीन लगायी जायेगी. पटना शहरी क्षेत्र में करीब 40 सेंटरों पर वैक्सीन लगेगी. वहीं शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर टीका एक्सप्रेस भी चलायी जायेगी. दूसरी ओर ग्रामीण इलाके में सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों वैक्सीन लगायी जायेगी.
इन सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन की दोनों ही डोज ली जा सकती है. जिले में अब तक 75 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha