छठ घाट पर प्रशासन मुस्तैद, ‘कोरोना संक्रमण फ्री’ पूजा की तैयारी, खास गाइडलाइंस भी जारी

Bihar Chhath Puja 2020: कोरोना संकट के बीच हो रही छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने खास तैयारी की है. दूसरी तरफ राजधानी पटना के घाटों पर ‘कोरोना संक्रमण फ्री’ छठ की मुकम्मल व्यवस्था की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2020 2:07 PM

Bihar Chhath Puja 2020: कोरोना संकट के बीच हो रही छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने खास तैयारी की है. दूसरी तरफ राजधानी पटना के घाटों पर ‘कोरोना संक्रमण फ्री’ छठ की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. शाम के अर्घ से पहले घाटों को सैनेटाइज किया जा रहा है ताकि आने वालों को दिक्कत ना हो.

Also Read: Chhath Puja Arag Time 2020: आज सूर्य को अर्घ्य देते समय पढ़ें यह मंत्र, यहां जानें अपने शहर का सूर्योदय और सूर्यास्त का सही समय…


छठ महापर्व पर खास गाइडलाइंस

आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए पटना नगर निगम के साथ ही जिला प्रशासन ने भी खास तैयारियां की है. देश और बिहार में जारी कोरोना वायरस संकट को देखते हुए खास गाइडलाइंस भी जारी की गई है.

  • अर्घ के दौरान पानी में डुबकी ना लगाएं

  • घाट पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी

  • व्रती और श्रद्धालु गहरे पानी में जाने से बचें

  • सभी के लिए मास्क का प्रयोग सबसे जरूरी

  • सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज दूरी) की हिदायत

Also Read: Chhath Puja 2020 Date and Time: आज है छठ पूजा का तीसरा दिन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत नियम के साथ पूरी डिटेल्स…
आज डूबते, कल उगते सूर्य को अर्घ

छठ के तीसरे दिन शुक्रवार को डूबते सूर्य को अर्घ दिया जाएगा. शनिवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ के बाद पारण होगा. इसके साथ ही चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ संपन्न होगा. इस बार कोरोना संकट को देखते हुए राज्यों ने गाइडलाइंस जारी की है. बिहार में भी नियमों के पालन की हिदायद दी गई है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version