IPS Transfer: बिहार में 71 IPS अफसर का ट्रांसफर, कुंदन कृष्णन को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
IPS Transfer: नीतीश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई और अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. देखें लिस्ट...
IPS Transfer: नीतीश सरकार ने 9 जनवरी को पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस फैसले को बिहार में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. तबादले की इस सूची में एडीजी, आईजी, डीआईजी से लेकर एसएसपी लेवल के अधिकारी शामिल हैं.
सुनील कुमार बने एडीजी मुख्यालय
तबादले में सुनील कुमार को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें एडीजी मुख्यालय बनाया गया है. वहीं पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) प्रीता वर्मा को अब महानिदेशक सह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी दी गई है.
कुंदन कृष्णन बने डीजी (ऑपरेशन)
एडीजी कुंदन कृष्णन को पुलिस महानिदेशक (ऑपरेशन) बनाया गया है. इसके साथ ही वे विशेष शाखा के डीजी का पद भी संभालते रहेंगे. वहीं एडीजी सह बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक आर. मलार विजी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSP) के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
मद्य निषेध विभाग में बदलाव
एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन को अब मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का एडीजी बनाया गया है. सरकार का मानना है कि उनके नेतृत्व में शराबबंदी कानून को और सख्ती से लागू किया जाएगा.
IG और DIG स्तर पर भी फेरबदल
कोसी क्षेत्र के आईजी मनोज कुमार को अब पटना मुख्यालय का आईजी बनाया गया है. साइबर क्राइम के डीआईजी संजय कुमार को बीएसएपी का आईजी नियुक्त किया गया है. वहीं, विवेकानंद को पूर्णिया क्षेत्र का आईजी, गया के एसएसपी आनंद कुमार को पटना का डीआईजी (विधि-व्यवस्था) और सारण के एसपी कुमार आशीष को कोसी क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है.
