Industry In Bihar: बिहार में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के रूट में बनेंगे 4 इंडस्ट्रियल पार्क, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा

Industry In Bihar: बिहार में 4 इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण होने वाला है. उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल के मुताबिक, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के रूट में चारो इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा. इसके बनने से चार जिलों को बड़ा फायदा पहुंच सकेगा.

By Preeti Dayal | January 9, 2026 1:29 PM

Industry In Bihar: बिहार में उद्योग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में अब राज्य में 4 नए इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जायेंगे. इन चारो इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के रूट में किया जाएगा. फिलहाल, इसके निर्माण को लेकर जमीन खोजी जा रही है. बिहार सरकार की तरफ से इसे लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है.

इन 4 जिलों में बनेंगे इंडस्ट्रियल पार्क

जानकारी के मुताबिक, सभी चार इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण औरंगाबाद, गया, कैमूर और रोहतास जिले में किया जाएगा. इससे चारो जिलों को बड़ा फायदा हो सकेगा. उद्योग विभाग ने खास योजना तैयार की है. जिसके मुताबिक, इन 4 नए इंडस्ट्रियल पार्क को निर्यात का मुख्य केंद्र बनाया जा सकता है. इसके लिए लगभग 19 हजार एकड़ की जमीन अधिग्रहित की जाएगी.

6 घंटे में बिहार से पहुंचेंगे कोलकाता पोर्ट

खास बात यह भी है कि वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के बनने से बिहार का जुड़ाव कोलकाता पोर्ट और उत्तर प्रदेश से आसानी से हो सकेगा. लगभग 6 घंटे में ही बिहार से कोलकाता पोर्ट तक की दूरी तय की जा सकेगी. ऐसे में बिहार के चार जिलों में बने सामान को दूसरे राज्यों में भेजने में आसानी होगी. इसके साथ ही विदेशों तक पहुंचना भी बेहद आसान हो सकेगा.

मंत्री दिलीप जायसवाल ने क्या बताया?

बिहार के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल की माने तो, बिहार के उत्पाद को बेहतर बाजार दिलाने के लिए उन्हें पड़ोसी राज्य के पोर्ट के जरिए बाहर भेजने की योजना है. इसी उद्देश्य को ध्यान में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के रूट में 4 इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाने की योजना तैयार की गई है.

अंतिम चरण में एक्सप्रेसवे का काम

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से औरंगाबाद को जोड़ने वाली यह सड़क परियोजना अंतिम चरण में है और जल्द ही इसके पूरा होने की संभावना है. इसके चालू होने के बाद बिहार से उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली तक की यात्रा तेज और सुविधाजनक हो जाएगी. इस एक्सप्रेसवे के बनने से झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वालों को भी बड़ा फायदा मिलेगा.

Also Read: Bihar News: बिहार में जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एक युवक गिरफ्तार