Bihar News: बिहार में जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एक युवक गिरफ्तार

Bihar News: गयाजी में जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही पत्थरबाजी को लेकर पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है.

By Preeti Dayal | January 9, 2026 12:41 PM

Bihar News: बिहार के गयाजी जिले में जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन, इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की छानबीन भी पुलिस की तरफ से की जा रही है.

वायरल वीडियो में क्या देखा गया?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गया रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड के पास से जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी. इस दौरान दूसरे रेलवे ट्रैक पर एक युवक मौजूद था. देखते ही देखते अचानक उसने ताबड़तोड़ ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. वीडियो में पत्थरबाजी कर रहे युवक का चेहरा साफ दिखाई दिया. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुए.

सीमांचल एक्सप्रेस पर भी हुई थी पत्थरबाजी

बिहार में ट्रेन पर हमले की यह पहली घटना नहीं है. दरअसल, इससे पहले सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पत्थरबाजी की गई थी. दरअसल, आरा में ट्रेन जमीरा हॉल्ट और चालिसवा पुल के बीच पहुंची थी, तभी सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रेक डाउन कर दिया गया था, जिसके बाद सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर एस्कॉर्ट में रहे आरपीएफ संजीव कुमार और अन्य जवान ने ट्रेन से उतरकर टॉर्च जलाया, तो देखा कि वहां पर 10-12 अज्ञात बदमाश मौजूद हैं.

अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी प्राथमिकी

पुलिस को देख अपराधियों ने आरपीएफ जवानों और ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी. इसके बाद हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. तब पुलिस ने घटनास्थल से गोली का तीन खोखा भी बरामद किया था. इसके बाद आरपीएफ जवान संजीव कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

(गयाजी से रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट)

Also Read: Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को बड़ा झटका, राबड़ी-मीसा, तेज-तेजस्वी समेत 41 पर चलेगा मुकदमा