25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना से जंग: घूम-घूम कर निगरानी कर रहे हैं अधिकारी, कई दुकानें की गयी सील

कोरोना से जंग जितने के लिये जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये लॉक डाउन की सफलता को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है

भोजपुर. बिहार के भोजपुर जिले में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर सरकार वह जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये लॉक डाउन की सफलता को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. एसपी सुशील कुमार, नवादा थाना प्रभारी संजीव कुमार सहित नगर व अन्य सभी पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान कई दुकानों को सील किया गया है. वहीं, कई लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है, पर कुछ लापरवाह लोगों के कारण सरकार का प्रयास विफल होने का अंदाजा लोग लगा रहे हैं लोगों का कहना है कि प्रशासन ऐसे लोगों पर शक्ति से कार्रवाई करे. इतने प्रचार के बाद भी लोग बेधड़क सड़कों पर निकल रहे हैं और प्रशासन द्वारा लगाये गये लॉक डाउन को नहीं मान रहे हैं. सुबह से 10 बजे तक लॉक डाउन का प्रभाव नहीं दिखा.

ध्वनि विस्तारक यंत्रों से किया जायेगा जागरूक

जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा व अनुमंडल पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को जागरूक किया जायेगा व चेतावनी भी दी जायेगी, ताकि लोग लॉक डाउन का पालन करें व कोरोना वायरस से उनका बचाव हो सके. अन्यथा यह महामारी वीभत्स रूप ले सकती है.

भवन निर्माण करानेवाले कर रहे हैं मनमानी

नगर में भवन निर्माण करानेवाले मनमानी कर रहे हैं. हर तरफ भवन निर्माण का कार्य जारी है. इस कारण काफी लोग एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं. वहीं, ट्रैक्टर एवं ट्रक से सीमेंट, बालू, गिट्टी आदि की ढुलाई बेधड़क जारी है. सीमेंट, छड़, गिट्टी की दुकानें खुली हुई हैं. इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि लॉक डाउन को लेकर जिन आवश्यक चीजों को बंदी से अलग रखा गया है, उनमें सीमेंट, छड़, बालू, गिट्टी, ईंट नहीं है.

चौक-चौराहों पर है पुलिस की व्यवस्था

नगर के कई चौक-चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था की गयी है. इस कारण लॉक डाउन का पूरी तरह पालन हो पा रहा है और पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गश्त लगा रहे हैं और लॉक डाउन का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. उन्हें पकड़ भी रहे हैं. हालांकि कुछ स्थानों पर स्थायी तौर पर पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से सामान्य दिनों की तरह ही लोग सड़कों पर आ-जा रहे हैं. चंदवा मोड़, चौधरीआना, हरी जी के हाता मोड, रामगढ़िया, केजी रोड सहित कई जगहों पर पुलिस की व्यवस्था नहीं की गयी है.

चंदवा मोड़ से पकड़े गये तीन लोग

लगभग 10 बजे के अनुमंडल अधिकारी की गश्ती के दौरान लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर तीन लोगों को पकड़ा गया तथा उनकी दुकानों को सील किया गया. इनमें सीमेंट की दुकान चलानेवाले मुरारी सिंह, एक सैलूनवाले तथा एक बिजली के सामान की बिक्री करनेवाले दुकानदार को पकड़ा गया तथा उन्हें नवादा थाना ले जाया गया. इसके बाद भी लोगों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें