आरा : प्रेस वार्ता के दौरान एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपितों की मंशा आभूषण व्यवसायी से लूटपाट करने की थी. विरोध करने पर आरोपियों ने गोली मार दी. पूरे घटना का मास्टर माइंड पकड़ा गया राजा है, उसी ने पूरी योजना बनायी थी. एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों का पूर्व में कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
इन लोगों ने स्वीकार किया है कि 24 जनवरी को आरा-सरैंया मुख्य मार्ग पर यादवपुर के समीप एक एलआइसी एजेंट से लूटपाट करने के क्रम में पीरौटा गांव निवासी प्रभु दयाल राम को भी गोली मारी थी. हालांकि लूटपाट की योजना विफल रही. यादवपुर निवासी एलआइसी एजेंट जयप्रकाश सिंह आरा से अपने बाइक से गांव जा रहे थे. उन्हीं के साथ प्रभु दयाल राम बाइक के पीछे बैठा हुआ था. लूटपाट के दौरान इन्हीं अपराधियों ने गोली मारी थी.
पुरस्कृत किये जायेंगे सभी पदाधिकारी : आभूषण व्यवसायी से लूटपाट व हत्या के मामले के उद्भेदन में जुटी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. एसपी क्षत्रनील सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि घटना के 10 दिन बाद काफी मेहनत करने के बाद टीम ने दो अपराधियों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों ने लगातार घटना स्थल से लेकर सरैंया बाजार तक सीसीटीवी फुटेज, टावरडंप तथा सीडीआर का सहारा लेकर अपराधियों तक पहुंची है. इसके लिए पूरे टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
पैसा कमाने की चाहत ने राजा को बना दिया अपराधी : आभूषण व्यवसायी हरिशंकर सोनी के हत्या के मामले में पकड़ा गया साजिशकर्ता राजा ने पैसा कमाने की चाहत में घटना को अंजाम दे दिया. अच्छे कपड़े, अच्छे मोबाइल रखने का शौक ने राजा को अपराधी बना दिया. पुलिस के समक्ष राजा ने स्वीकार किया कि वह सोना- चांदी के दुकान पर काम करता था. उसे हरिशंकर सोनी के बारे में पूरी जानकारी थी.