9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर शनिवार आवंटित प्रखंड का हर हाल में भ्रमण करें अधिकारी : जिलाधिकारी

साप्ताहिक समन्वय बैठक में जिलाधिकारी ने अफसरों को सौंपा कई टास्क आरा : हर शनिवार को आवंटित प्रखंड का हर हाल में भ्रमण करने के साथ विस्तृत रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपना होगा. इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. सोमवार को पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक में जिलाधिकारी डॉ […]

साप्ताहिक समन्वय बैठक में जिलाधिकारी ने अफसरों को सौंपा कई टास्क

आरा : हर शनिवार को आवंटित प्रखंड का हर हाल में भ्रमण करने के साथ विस्तृत रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपना होगा. इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. सोमवार को पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक में जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्व की भांति प्रत्येक शनिवार को सभी संबंधित पदाधिकारी अपने आवंटित प्रखंड में भ्रमण करेंगे. विकास कार्यों, विधि -व्यवस्था, अतिक्रमण व जन शिकायत सहित अन्य मामलों का निष्पादन करते हुए शाम को इससे संबंधित प्रतिवेदन देंगे.
बैठक में अधिकारियों को कई जिम्मेदारी सौंपते हुए डीएम ने कहा कि लोकायुक्त मामले, सूचना के अधिकार, उच्च न्यायालय, जन शिकायत व मानवाधिकार आयोग के मामलों को प्राथमिकता देते हुए एक सप्ताह के अंदर इसको पूरा किया जाये. ऐसा नहीं करनेवाले अधिकारियों का वेतन स्थगित किया जायेगा. सभी प्रभारी पदाधिकारी को पैक्स गोदामों का भौतिक सत्यापन कर गोदामों में रखे चावल एवं धान का सत्यापन कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है. इसमें गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी पैक्स अध्यक्षों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. आठ अप्रैल तक इस संबंध में रिपोर्ट सौंप देने का जिम्मा संबंधित प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी को सौंपा गया है. बैठक में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ला सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
सीओ और थानाप्रभारी के साथ बैठक करेंगे पदाधिकारी : प्रखंडों के पदाधिकारी मामलों के निष्पादन को लेकर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. बैठक में अतिक्रमण के निष्पादन सहित कोर्ट के मामलों के निष्पादन को लेकर आपसी सामंजस स्थापित करेंगे. साथ ही चार सप्ताह के अंदर कोर्ट के मामलों के निष्पादन के लिए शपथपत्र देने को भी कहा गया है.
अगलगी की घटनाओं पर नजर रखने का दिया निर्देश : बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गरमी को देखते हुए अगलगी की घटनाओं पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. अगलगी की घटनाओं को संवेदनशील मानते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद देने तथा इसके लिए हमेशा तैयार रहने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें