आरा : नगर व नवादा थाने में मंगलवार की शाम शांति समिति की बैठक की गयी. दोनों ही बैठकों में शांति समिति के तमाम सदस्यों ने भाग लिया. नगर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला ने की. बैठक के दौरान सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला ने कहा कि सरस्वती पूजा श्रद्धा के साथ लोग मनायें. यदि कहीं किसी भी प्रकार की शिकायत हो, तो तत्काल संबंधित थाने में सूचित करें. उन्होंने कहा कि महावीरी झंडा निकालते वक्त मुख्य
चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एसडीओ ने अश्लील गीत बजाने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि पूजा समितियों के सदस्यों से मिल कर आग्रह करें कि शांतिपूर्वक पूजा मनायें और किसी प्रकार के व्यवधान होने पर तत्काल थाने को सूचित करें. थानाध्यक्ष सत्येंद्र शाही ने अश्लील गीत या समुदाय विशेष को ठेस पहुंचाने वाले गीत बजाने से बचने की अपील की. बैठक के दौरान हर हाल में तीन फरवरी तक मूर्ति विसर्जन कर लेने का आग्रह किया गया. बैठक में दारोगा मुन्नु प्रसाद, रवींद्र कुमार सहित शांति समिति के तमाम सदस्य उपस्थित थे.