पीरो : बसंत पंचमी के अवसर पर पीरो में निकाले जाने वाले महावीरी झंडा जुलूस को ले स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है़ जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जा रहा है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को आयोजित होने वाले महावीरी झंडा
जुलूस शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल की एक कंपनी पीरो बुला ली गयी है़ बता दे कि पिछले कुछ महीनों में पीरो में धार्मिक आयोजनों पर बार बार उत्पन्न हुए सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रही है़ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी महावीरी झंडा जुलूस और सरस्वती पूजा के आयोजनों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर चुकी है़