आरा : बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर मंडल कारा में बंदियों तथा कैदियों ने जेल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. सौ से ज्यादा बंदी और कैदी इसमें शामिल हैं. बंदियों ने अनशन शुरू किया है
और सुविधाएं नहीं मिलने तक विरोध जारी रखने का निर्णय लिया है. बंदियों के विरोध से मंडल कारा प्रशासन सकते में पड़ा हुआ है. अनशन में शामिल बंदियों तथा कैदियों ने कारा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए जिला जज, गृह सचिव, पटना तथा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को त्राहिमाम संदेश भेजा है. बंदियों का कहना है कि मैनुअल के अनुसार उन्हें न तो खाना मिलता है और न ही कोई सुविधा दी जाती है.
यहां तक की पेयजल और शौचालय की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. अंकुरित चना, भुना हुआ चना, ब्रेड आदि नहीं मिलने का आरोप लगाया. बंदियों का कहना है कि कारा प्रशासन अपने चहेते बंदियों तथा कैदियों को साफ-सुथरा ड्रेस उपलब्ध कराता है और अन्य कैदियों और बंदियों को भोजन के लिए थालियां भी नहीं दी जाती है. बंदियों के लिए दवा की व्यवस्था भी नहीं की गयी. एक्सरे मशीन नहीं लगाया गया. इसके साथ ही कई तरह के आरोप बंदियों ने लगाया है. हक के लिए आवाज उठाने पर दूसरे जेल में स्थानांतरित करने की धमकी तक की जाती है. बता दें कि बंदियों ने जेल प्रशासन को आवेदन देकर आवश्यक सुविधाएं देने की मांग की थी. बंदियों ने कई बार गुहार लगाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद बंदियों ने आंदोलन का एलान किया.