स्कूल से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
बेलगाम स्काॅर्पियो ने स्कूली छात्र को कुचला, मौत
स्कूल से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा गुस्साये ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को किया जाम चरपोखरी : बेलगाम स्काॅर्पियो ने एक स्कूली छात्र को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. हादसे के वक्त छात्र स्कूल से अपने घर लौट रहा […]
गुस्साये ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को किया जाम
चरपोखरी : बेलगाम स्काॅर्पियो ने एक स्कूली छात्र को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. हादसे के वक्त छात्र स्कूल से अपने घर लौट रहा था. इस घटना से गुस्साये लोगों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.स्थानीय प्रशासन के काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़ार गांव निवासी गिरिजा शंकर पंडित का नौ वर्षीय पुत्र घनश्याम पंडित मध्य विद्यालय देकुड़ा से पढ़ कर अपने घर लौट रहा था कि इसी दौरान तेज गति से आ रही स्काॅर्पियो ने छात्र को रौंद डाला,
जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना बल सहित चरपोखरी सीओ अबू नसर , प्रखंड प्रमुख किंग राजीव रंजन ने घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर यातायात बहाल कराया. परिजनों को मुआवजे के रूप में 20 हजार रुपये का चेक और सरकारी सहायता दिलाने का अाश्वासन दिया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement