19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को एड्स से बचाने को संकल्पित है शैलेश

आरा : आज के परिवेश में हमारे देश के युवा कहीं न कहीं पश्चिमी सभ्यताओं के जहरीले जाल में फंसते जा रहे हैं. नतीजा आज हमारे देश में एचआइवी (एड्स) जैसी खतरनाक बीमारी ने पांव पसार ली है और दिन पर दिन युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है. अमुमन भारत में 15 से […]

आरा : आज के परिवेश में हमारे देश के युवा कहीं न कहीं पश्चिमी सभ्यताओं के जहरीले जाल में फंसते जा रहे हैं. नतीजा आज हमारे देश में एचआइवी (एड्स) जैसी खतरनाक बीमारी ने पांव पसार ली है और दिन पर दिन युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है. अमुमन भारत में 15 से 29 साल के युवाओं में यह बीमारी 30 प्रतिशत तक बढ़ गयी है, जिसमें असुरक्षित यौन संबंध का प्रतिशत 98 प्रतिशत से ज्यादा है.

इसका मतलब साफ है कि युवाओं में इस बीमारी का प्रकोप बहुत ही ज्यादा है. इस बीमारी से युवाओं को बचाने के लिए महाराजा कॉलेज का एक छात्र शैलेश कुमार राय संकल्पित है. वह युवाओं के बीच जाकर इस बीमारी से बचने के उपाय और तरीकों को बता रहा है. इस बीमारी से युवाओं को बाहर निकालने का सतत प्रयास शैलेश कर रहा है. शैलेश जिले के सभी कॉलेजों में जाकर ट्रेनिंग के माध्यम से इस भयावह बीमारी से बचाव के उपायों की जानकारी दे रहा है.

युवाओं के बीच खेल, गोष्ठी व व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा हस्तलिखित पोस्टर और चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बचाव का उपाय बताता है.

जिले के कॉलेजों में जाकर युवाओं को देता है बचाव की जानकारी
लोगों को जागरूक करने के लिए चौक-चौराहों पर करता है नुक्कड़ नाटक
शैलेश को घोषित किया गया है मास्टर ट्रेनर
शैलेश को बिहार एड‍्स नियंत्रण समिति द्वारा मास्टर ट्रेनर घोषित किया गया है. दिसंबर, 2015 में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में भी वह भाग ले चुका है. वैसे शैलेश द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता है. शैलेश विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करता है. उसके कार्यों को देखते हुए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के युवा निदेशक आलोक कुमार सिंह तथा विवि के एनएसएस समन्वय डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने भी शैलेश के कार्यों की सराहना की है. शैलेश का कहना है कि युवाओं में व्यवहार परिवर्तन कर इस भयावह बीमारी को अपने समाज से दूर भगाया जा सकता है. युवाओं को इससे दूर रहने की आवश्यकता है. आज युवा इनके कार्य से काफी प्रभावित हैं, जिसका परिणाम है कि शैलेश का नाम अब धीरे-धीरे समाजसेवी में भी गिना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें