आरा : आज के परिवेश में हमारे देश के युवा कहीं न कहीं पश्चिमी सभ्यताओं के जहरीले जाल में फंसते जा रहे हैं. नतीजा आज हमारे देश में एचआइवी (एड्स) जैसी खतरनाक बीमारी ने पांव पसार ली है और दिन पर दिन युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है. अमुमन भारत में 15 से 29 साल के युवाओं में यह बीमारी 30 प्रतिशत तक बढ़ गयी है, जिसमें असुरक्षित यौन संबंध का प्रतिशत 98 प्रतिशत से ज्यादा है.
इसका मतलब साफ है कि युवाओं में इस बीमारी का प्रकोप बहुत ही ज्यादा है. इस बीमारी से युवाओं को बचाने के लिए महाराजा कॉलेज का एक छात्र शैलेश कुमार राय संकल्पित है. वह युवाओं के बीच जाकर इस बीमारी से बचने के उपाय और तरीकों को बता रहा है. इस बीमारी से युवाओं को बाहर निकालने का सतत प्रयास शैलेश कर रहा है. शैलेश जिले के सभी कॉलेजों में जाकर ट्रेनिंग के माध्यम से इस भयावह बीमारी से बचाव के उपायों की जानकारी दे रहा है.
युवाओं के बीच खेल, गोष्ठी व व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा हस्तलिखित पोस्टर और चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बचाव का उपाय बताता है.