Advertisement
जापानी पावर सब स्टेशन ठप
परेशानी. विद्युत आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ता रहे हलकान आरा : जापानी फार्म पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर बदलने को लेकर मंगलवार को पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे नगरवासियों को बरसात की ऊमस भरी गरमी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जापानी पावर सब स्टेशन के फीडर तीन, चार, […]
परेशानी. विद्युत आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ता रहे हलकान
आरा : जापानी फार्म पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर बदलने को लेकर मंगलवार को पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे नगरवासियों को बरसात की ऊमस भरी गरमी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जापानी पावर सब स्टेशन के फीडर तीन, चार, पांच तथा सरैया फीडर से बिजली आपूर्ति ठप रही. इसके कारण पूरे दिन उपभोक्ता परेशान रहे. लोगों को पानी की काफी किल्लत हुई, वहीं फ्रीज, एसी सहित अन्य उपकरणों को बंद रहने से भी लोगों की परेशानी बढ़ी रही.
इन मुहल्लों के उपभोक्ता रहे परेशान
शहर के मझौवा, पुरानी पुलिस लाइन, सरैया, कतिरा, महाराजा हाता, पकडी, महाराणा प्रताप नगर, न्यू पुलिस लाइन, चंदवा मोड, रामनगर, उमानगर, जज कोठी, मौलाबाग, अवधपुरी, बाबूबाजार, हरिजी का हाता, डीएम कोठी मुहल्ला, प्रोफेसर कॉलोनी समेत कई मुहल्लों में घंटों बिजली की आपूर्ति ठप रही, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे.
विभाग ने दस से पांच तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने की दी थी सूचना
नया ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर विभाग द्वारा सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की घोषणा की थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी.
ट्रांसफाॅर्मर बदलने के बाद रोटेशन सिस्टम से मिलेगी निजात
जापानी पावर सब स्टेशन से फीडर तीन, चार, पांच और सरैया फीडर को विद्युत आपूर्ति होती है. ट्रांसफाॅर्मर में खराबी के कारण रोटेशन सिस्टम के तहत दो-दो घंटे पर एक-एक फीडर को विद्युत आपूर्ति की जाती थी, लेकिन मंगलवार को 5 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगने के बाद रोटेशन सिस्टम से निजात मिलेगी.
इसके बाद भी मंगलवार को ट्रांसफाॅर्मर लगने के बाद चार्ज होने के कारण दो दिनों तक वैकल्पिक रोटेशन सिस्टम बहाल रहेगी. दो दिनों के बाद उपभोक्ताओं को अनवरत विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement