आरा : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में भोजपुर पुलिस ने सोनबरसा से यूपी के तीन शूटरों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार शूटरों में यूपी के बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के बब्लु उर्फ विनय ठाकुर, श्याम बिहारी ठाकुर तथा विनोद ठाकुर शामिल हैं. तीनों के पास से .315 बोर की दो राइफल और .318 बोर की एक राइफल बरामद की गयी.
वहीं, इनके पास से 65 कारतूस, दो खोखा, तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भाजपा नेता हत्याकांड में शामिल नौरंगा निवासी शार्प शूटर पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने के उदेश्य से ब्रजेश और हरेश के इशारे पर सोनबरसा में आया हुआ है. एसपी ने बताया कि हत्याकांड की साजिश रचने से लेकर हत्या के बाद मिश्रा बंधुओं को भगाने तक में वे शामिल रहे हैं. हत्या के दिन घटनास्थल पर तीनों मौजूद थे और इनलोगों के द्वारा फायरिंग भी की गयी थी. उन्होंने कहा कि हत्या में प्रयुक्त राइफल को बरामद कर लिया गया है. इस मामले में अबतक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.