आरा : निगरानी ब्यूरो की टीम ने तेतरिया के समीप से घूस लेते उदवंतनगर के एक एसआइ को रंगे हाथ धर दबोचा. गिरफ्तारी के साथ ही टीम पूछताछ के लिए पटना लेकर चली गयी.
दो माह बाद एसआइ सेवानिवृत्त होनेवाले थे. मिली जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी मृत्युंजय सिंह से एक केस के डायरी को कमजोर करने के लिए एसआइ जवाहर प्रसाद यादव ने 10 हजार रुपये की मांग की थी, जिसके बाद मामला आठ हजार रुपये पर रफा दफा करने की बात कही गयी थी.
इसको लेकर मृत्युंजय द्वारा इसकी शिकायत पटना निगरानी ब्यूरो से किया गया था. शुक्रवार को एसआइ ने जब पैसा की मांग की, तो उन्हें तेतरिया मोड़ के समीप बुलाया गया, जहां पहले से बैठी निगरानी की टीम ने एसआइ को पैसा लेते हुए रंगे हाथ धर
दबोचा. गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस पूछताछ के लिए पटना लेकर रवाना हो गयी. इसके पहले भी 2012 में उदवंतनगर के एक एएसआइ रामाशंकर सिंह को निगरानी की टीम ने 10 हजार रुपये समाज सेवी से घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. हालांकि इस मामले में अभी वह सेवा से बरखास्त है.