आरा : चुनाव के अवसर पर भोजपुर जिले में 03 व्यय प्रेक्षक अभिजीत राय, रमेश कुमार तथा एसपीजी मुदलियार द्वारा समाहरणालय सभागार में सहायक व्यय प्रेक्षक, एकाउंटिंग टीम, विडियो सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस टीम के साथ बैठक करते हुए प्रेक्षकों ने निदेश दिया की आम पूरे मनलगाकर काम करें.
एकाउंट में भूल-चूक का कोई स्थान नहीं है तथा एकाउंट मेन्टेन में पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छता के साथ कार्य करें. बैठक में 192-संदेश, 193-बडहरा के व्यय प्रेक्षक श्री अभिजीत राय (मोबाइल नंबर 09999504033) ने कहा की एकाउंट बुकिंग में सही-सही और पूरी जानकारी के साथ काम करें.
अगर कोई समस्या हो, तो उसे तुरंत व्यय कोषांग अथवा प्रेक्षक के संज्ञान में लावें. 196-तरारी, 197-जगदीशपुर तथा 198-शाहपुर के व्यय प्रेक्षक रमेश कुमार (मोबाईल नंबर 9002020104)ने बैठक में कहा की व्यय प्रेक्षक तथा सहायक व्यय प्रेक्षक का कार्य काफी महत्वपूर्ण है. चुनाव आयोग की मंशा है की कोई धन-बल के बल पर चनाव नहीं जीत पाये अत: आपको यह ध्यान रखना है की प्रत्याशी द्वारा खर्च किये गये पूरे पैसे का हिसाब हो इस काम को आप पूरी सम्वेदनशीलता के साथ करें.
व्यय प्रेक्षक 194- आरा, 195- अगिऑव (अजा) एसपीजी मुदलियार ने बैठक में कहा की सहायक व्यय प्रेक्षक अपने कार्य को पूरी तरह समझ लें ताकि किसी प्रकार की कोई भ्रम या गलती की गुंजाइश न हो. उन्होने कहा की पूरी क्षमता के साथ आप अपने काम को करें.