9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में ‘बढ़ चला बिहार अभियान’ आज होगा शुरू

प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन चार-चार कार्यक्रम होंगे आरा : जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में 15 जुलाई से प्रारंभ होनेवाले ‘बढ़ चला बिहार अभियान’ की सफलता के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जन समुदाय की सहभागिता प्राप्त […]

प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन चार-चार कार्यक्रम होंगे
आरा : जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में 15 जुलाई से प्रारंभ होनेवाले ‘बढ़ चला बिहार अभियान’ की सफलता के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई.
बैठक में इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जन समुदाय की सहभागिता प्राप्त करने के लिए प्रखंड, पंचायत से जुड़े पदाधिकारी और कर्मचारी को पूरे मन से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सजर्न तथा अन्य पदाधिकारी इस कार्यक्रम के सफलता को लेकर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित कराये. इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारियों को भी लगाये.
बैठक में उप विकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा, डीपीओ आइसीडीएस राहुल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभु नाथ झा सहित सभी बीडीओ उपस्थित थे.
11 प्रखंड में 44 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे आज से : डीएम ने कहा कि 15 जुलाई से जिले के 11 प्रखंड में 44 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें प्रतिदिन प्रत्येक प्रखंड में चार-चार कार्यक्रम किये जायेंगे.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को 10 वर्ष में हुए सरकार की उपलब्धियों से रू-ब-रू कराते हुए लोगों की प्रतिक्रिया प्राप्त किये जायेंगे ताकि 2025 तक का विजन डोक्यूमेंट तैयार किये जा सके. यह कार्यक्रम भोजपुर जिले में आठ से 10 अगस्त तक चलने की संभावना है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत वाहन पर टीवी और जनरेटर से उपलब्ध रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें