Advertisement
बैंक अधिकारी बता ग्राहक के खाते से उड़ाये रुपये
पैसा निकासी का मैसेज आते ही ग्राहक के उड़े होश आरा : बैंक अधिकारी बता साइबर क्राइम के अपराधियों ने एसबीआइ के खाताधारी गणोश कुमार पांडेय के खाते से 9999 रुपये की ऑन लाइन निकासी कर ली. मैसेज आते ही ग्राहक के होश उड़ गये, तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ. ग्राहक सीधे बैंक […]
पैसा निकासी का मैसेज आते ही ग्राहक के उड़े होश
आरा : बैंक अधिकारी बता साइबर क्राइम के अपराधियों ने एसबीआइ के खाताधारी गणोश कुमार पांडेय के खाते से 9999 रुपये की ऑन लाइन निकासी कर ली. मैसेज आते ही ग्राहक के होश उड़ गये, तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ. ग्राहक सीधे बैंक पहुंचा, जहां उसने अपने एटीएम कार्ड को बंद कराया.
गणोश पांडेय ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर 9430013876 नंबर पर 8877643428 से फोन आया. फोन करनेवाले व्यक्ति ने अपने को एसबीआइ का अधिकारी बता एटीएम वेरिफिकेशन की बात कह एटीएम कार्ड के ऊपर दर्ज 16 डिजिट का नंबर पूछा. ऐसा न करने पर एटीएम बंद करने की बात कही. इसके बाद मेरे खाते से ऑनलाइन 9999 रुपये की निकासी कर ली गयी. ग्राहक द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
किसी को भी न बताएं अपने एटीएम व खाते की जानकारी :
बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि ग्राहक किसी को भी अपने खाते एवं एटीएम की जानकारी न दे. बैंक किसी ग्राहक को इस तरह का फोन कर उनके एटीएम और खाते की जानकारी नहीं लेता है. उन्होंने कहा कि मैसेज के द्वारा भी ग्राहकों को अपने खाते की जानकारी न देने की बात बैंक कहता है. ऐसी घटना प्रतिदिन घटित हो रही है और ग्राहक बैंक का चक्कर लगा रहे हैं.
अब तक हजारों लोग बने ठगी के शिकार : साइबर क्राइम के अपराधी प्रतिदिन किसी-न-किसी को अपना ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब तक जिले में हजारों लोग ठगी के शिकार बन अपनी गाढ़ी कमाई को गवा चुके हैं. जिले में इन दिनों गिरोह की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. इस पर रोक लगाने में भी प्रशासन पूरी तरह विफल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement