Advertisement
डीके कॉलेज में खुला एनओयू का अध्ययन केंद्र
डुमरांव : नालंदा खुला विश्वविद्यालय का दो सदस्यीय टीम डीके कॉलेज में मंगलवार को पहुंच अध्ययन केंद्र खोलने को लेकर कॉलेज प्राचार्य के साथ सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किया.इस दौरान टीम में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ भगवान प्रसाद सिंह एवं गणित विभाग के सहायक प्रो़ डॉ अंबरेश रंजन उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत इंटर […]
डुमरांव : नालंदा खुला विश्वविद्यालय का दो सदस्यीय टीम डीके कॉलेज में मंगलवार को पहुंच अध्ययन केंद्र खोलने को लेकर कॉलेज प्राचार्य के साथ सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किया.इस दौरान टीम में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ भगवान प्रसाद सिंह एवं गणित विभाग के सहायक प्रो़ डॉ अंबरेश रंजन उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत इंटर और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 23 जून से नामांकन की शुरुआत होगी. जबकि एक जुलाई से 109 विषयों में नामांकन होगा. इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत पठन-पाठन करनेवाली महिला छात्रों को नामांकन शुल्क में 25 प्रतिशत का विशेष छूट दी जायेगी. नामांकन के समय ही छात्रों को प्रवेशपत्र, परीक्षापत्र, पंजीयन संख्या और किताब उपलब्ध करा दिया जायेगा.
नामांकन के साथ परीक्षा की तिथि व समय की जानकारी मिलेगी. दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा खुला विश्वविद्यालय बिहार व झारखंड का एक मात्र मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है, जिसमें बीसीए, एमसीए, बीलीस, एमलीस जैसे वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. कॉलेज के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.
मौके पर रामविनय सिंह, डॉ एसएन पाठक, डॉ अरविंद कुमार सिंह, अखिलेश्वर सिंह, मनोज कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement