Advertisement
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये कार्यपालक सहायक
आरा : कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) गोपगुट जिला इकाई के कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के क्रम में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशि कांत एवं संचालन दीपक कुमार ने किया. हड़ताल के पहले दिन जिले के कार्यपालक सहायक कर्मी चट्टानी एकता के साथ धरना में शामिल हुए. महासंघ गोपगुट के जिला […]
आरा : कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) गोपगुट जिला इकाई के कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के क्रम में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशि कांत एवं संचालन दीपक कुमार ने किया. हड़ताल के पहले दिन जिले के कार्यपालक सहायक कर्मी चट्टानी एकता के साथ धरना में शामिल हुए.
महासंघ गोपगुट के जिला सचिव उमेश कुमार सुमन ने मानदेय, अनुबंध, प्रोत्साहन भत्ता पर कार्यरत कर्मचारियों के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैया, कर्मचारी शिक्षक के प्रति दोहरी नीति अपनाने की निंदा की.
वहीं धरना में विभिन्न संगठनों, ट्रेड यूनियनों के नेता शामिल हुए. अपने संबोधन में वक्ताओं ने भारत सरकार के श्रम विरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि हायर एंड फायर की नीति पर अनुबंध पर बहाली की गयी और कहा गया कि हमारी सरकार बेरोजगारी खत्म कर रही है.
जब अनुबंध कर्मी अपनी सेवा की स्थायी करण की मांग को लेकर आंदोलन करते हैं, तो सरकार द्वारा लाठी-डंडा व आंशु गैस छोड़े जाते हैं. बता दें की हड़ताल के कारण लोग सेवा अधिकार अधिनियम के तहत कार्यरत सेवाएं मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना संजीवनी, विद्युत विभाग की सेवा एवं सभी कार्यालयों के कार्य बाधित रहे. इस मौके पर दिलराज प्रीतम, मारूतिनंदन भारद्वाज, गौरव ओझा, शोभा कुमारी, प्रदीप कुमार, प्रीति कुमारी, अनामिका, रोहित कुमार, आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement