Advertisement
प्रखंड में बर्ड फ्लू की आशांका बढ़ी
कोईलवऱ : प्रखंड के विभिन्न पॉल्ट्री फार्म में हजारों मुर्गियों के मौत से क्षेत्र में दहशत फैला हुआ है. ़प्रखंड के महम्मदपुर के तीन अलग-अलग पॉल्ट्री फार्म समेत चांदी, कायमनगर, अखगांव में लगभग तीन से चार हजार से अधिक मुर्गियां चार दिनों में मर गयी़ मुर्गियों का मरने का कारण पता नहीं चल पाया है़ […]
कोईलवऱ : प्रखंड के विभिन्न पॉल्ट्री फार्म में हजारों मुर्गियों के मौत से क्षेत्र में दहशत फैला हुआ है. ़प्रखंड के महम्मदपुर के तीन अलग-अलग पॉल्ट्री फार्म समेत चांदी, कायमनगर, अखगांव में लगभग तीन से चार हजार से अधिक मुर्गियां चार दिनों में मर गयी़ मुर्गियों का मरने का कारण पता नहीं चल पाया है़
पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों के मरने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है और क्षेत्र के नॉनभेज प्रेमी चिकेन खाने से परहेज कर रहे है़ं स्थानीय लोगों की मानें, तो पॉल्ट्री फार्म के द्वारा सड़क के किनारे जहां-तहां मरे मुर्गियों को फेंका जा रहा है़ स्थानीय लोग इसे आक्रांत बीमारी या बर्ड फ्लू की आशंका भी जता रहे हैं़ हालांकि बर्ड फ्लू की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं स्थानीय पॉल्ट्री फार्म के प्रोपराइटर ने बताया कि क्षेत्र में तैयार चूजे की खेप दूसरे प्रदेशों से भी होता है़ बताते चले कि इन दिनों उतर प्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर शुरू हो गया है़ इधर सैकड़ों की संख्या में मुर्गियां मरने की खबर से थोक व्यापारी के चेहरे पर मायूसी है़
वहीं खुदरा दुकानों पर भी लोग जाने से परहेज कर रहे हैं़ पशु चिकित्सक की मानें, तो बर्ड फ्लू, रानीखेत, गैम्ब्रो, सीआरडी, कैक्सी आदि बीमारियों के होने से मुर्गियों के फेफड़ा, गर्दन गलने लगता है. ऐसे में मरे हुए मुर्गियों को जमीन के अंदर गाड़ देना चाहिए़ वहीं मनुष्य के बर्ड फ्लू बीमारी के चपेट में आने से बुखार, खांसी, जकड़न, सुस्ती, दर्द जैसे लक्षण सामने आते हैं ऐसा होने पर तत्काल चिकित्सक की परामर्श लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement