23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन मकान का छड़ हाईटेंशन तार से सटा, करेंट लगने से दो की मौत, एक जख्मी

आरा : भोजपुर जिले के धोबहां ओपी थाना क्षेत्र के मनीराय का टोला गांव में अर्धनिर्मित मकान में पाइलिंग के लिए छड़ डाला जा रहा था. इसी क्रम में छड़ तार की चपेट में आ गया और देखते- ही- देखते तीनों झुलस गये. इसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं एक जख्मी […]

आरा : भोजपुर जिले के धोबहां ओपी थाना क्षेत्र के मनीराय का टोला गांव में अर्धनिर्मित मकान में पाइलिंग के लिए छड़ डाला जा रहा था. इसी क्रम में छड़ तार की चपेट में आ गया और देखते- ही- देखते तीनों झुलस गये. इसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं एक जख्मी हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत ईश्वरपुरा गांव निवासी दो सहोदर भाई शामिल हैं, जिसमें एक भाई की मौत हो गयी.

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक विनोद यादव बताया जाता है, जो स्व सिपाही यादव का पुत्र है. वहीं दूसरा धोबहां ओपी अंतर्गत मनीराय का टोला निवासी युवक गायत्री यादव बताया जाता है, जो स्व लक्ष्मण यादव का पुत्र है. जख्मी विदेशी यादव ईश्वरपुरा गांव निवासी स्व सिपाही यादव का पुत्र है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई विदेशी यादव व विनोद यादव अपनी बहन के गांव मनीराय का टोला श्रीनिवास यादव के यहां अर्धनिर्मित मकान में काम कर रहे थे, तभी पाइलिंग के दौरान छड़ डाल रहे थे. तभी 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गये, जिससे गांव का ही एक मजदूर गायत्री यादव तथा विनोद यादव बुरी तरह झुलस गये, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं एक जख्मी हो गया. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

राजमिस्त्री का काम करता था विनोद, घर बनाने के लिए दो भाई आये थे उसके गांव : बहन के गांव घर बनाने को लेकर दोनों भाई मनीराय के टोला आये हुए थे. सुबह से ही काम चल रहा था. बड़ा भाई विदेशी यादव मजदूरी का काम कर रहा था. वहीं छोटा भाई राजमिस्त्री का काम कर रहा था. छत की ढलाई को लेकर पाइलिंग का काम चल रहा था. इसी बीच छत के बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट का तार उनकी मौत का कारण बन गया. बहन के घर हुए हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
चार भाइयों में सबसे छोटा था गायत्री : अर्धनिर्मित मकान में काम कर रहे गांव का ही एक युवक गायत्री यादव की मौत हो गयी. गायत्री चार भाइयों में सबसे छोटा था. वह बगल के घर में मजदूरी करने आया था, जहां हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद उसकी मां मीना कुंवर का रोते- रोते बुरा हाल है. वहीं चार भाइयों की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.
घटना की जानकारी मिलते ही कई सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे सदर अस्पताल : मनीराय के टोला गांव में घटना के बाद सदर अस्पताल कई सामाजिक कार्यकर्ता जुट गये और जख्मी लोगों का इलाज कराये. सनदिया पंचायत के मुखिया संघ के जिला महासचिव राजेश्वर पासवान घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक विनोद यादव राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण- पोषण करता था. उसके चार छोटे- छोटे बच्चे हैं, जिसमें धनु, सोनू, मोनू और एक पुत्री सरल शामिल हैं. वहीं पति की मौत के बाद पत्नी राजारानी देवी का रोते- रोते बुरा हाल है. घटना के बाद हादसे का शिकार हुए दोनों भाई विदेशी यादव तथा विनोद यादव के घर मातम पसर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें