आरा : ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की छठी बरसी पर पूरे देश में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्य कार्यक्रम उनके पैतृक गांव खोपिरा में रखा गया है. इस दौरान उनके मूर्ति का अनारवण किया जायेगा, उनके विचार को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जायेगा, सीबीआई के फेल होने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी.
ब्रह्मेश्वर मुखिया के पुत्र व अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार इंदूभुषण ने प्रभात खबर को बताया कि 10 हजार से ज्यादा लोग उनके गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वैसे पूरे देश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पटना, दिल्ली, जमशेदपुर सहित कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जायेगा.