22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के खिलाफ एकजुट हुए पुलिस व पंचायत प्रतिनिधि

बुधवार को पंचायत प्रतिनिधि व पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की बैठक आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर सनदिया व छोटकी सनदिया के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण अब शराब के खिलाफ एकजुट हो गये हैं. इसको लेकर बुधवार को पंचायत के प्रतिनिधि, ग्रामीण व पुलिस ने सारंगपुर गांव में बैठक की. […]

बुधवार को पंचायत प्रतिनिधि व पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर सनदिया व छोटकी सनदिया के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण अब शराब के खिलाफ एकजुट हो गये हैं. इसको लेकर बुधवार को पंचायत के प्रतिनिधि, ग्रामीण व पुलिस ने सारंगपुर गांव में बैठक की. इसमें सर्वसम्मति रूप से शराब के धंधे पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि शराब का धंधा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के साथ पंचायत प्रतिनिधि भी इनके खिलाफ एक्शन लेंगे.
इस अवसर पर ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि न तो शराब बनायेंगे और न शराब का सेवन करेंगे. शराब के धंधे के लिए बदनाम सारंगपुर गांव का नजारा बुधवार को काफी बदला-बदला नजर आ रहा था. बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय मुखिया हरेंद्र यादव ने कहा कि शराब के कारण पूरे बिहार में गांव की बदनामी हो रही है. गांव का विकास भी प्रभावित हो रहा है.मुफस्सिल थानाध्यक्ष रवींद्र राम ने कहा कि अच्छे पिता ही अच्छे पुत्र का निर्माण करते हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि निवेदन से लोगों में सुधार नहीं हुआ, तो कानूनी रूप से ठीक किया जायेगा. उन्होंने महिलाओं से भी इस धंधे से दूर होने का आह्वान किया.
थानाध्यक्ष ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ घर-घर घूम कर हिदायत दी. इस अवसर पर मुखिया संघ के जिला सचिव राजेश्वर पासवान, पंस सदस्य गुंजन दूबे, जीतन व्यास, बिगन चौधरी, रामायण चौधरी, त्रिभुवन चौधरी, पदुम पंडित, संजय ठाकुर, राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.निगरानी समिति रखेगी शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर सारंगपुर गांव में शराब के धंधे पर निगरानी समिति नजर रखेगी. इसके लिए दस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. मुखिया संघ के जिला सचिव राजेश्वर पासवान ने बताया कि टीम गांव में घूमकर शराब के धंधे व शराब का सेवन करने वाले लोगों को चिह्नित करेगी.उसके बाद धंधे में शामिल लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जायेगा. निगरानी कमेटी पुलिस के साथ समन्वय बनाकर काम करेगी. पुलिस कमेटी की अनुशंसा पर गांव में छापेमारी भी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें