19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे देश को बतायेंगे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में वीर कुंवर सिंह की भूमिका

160वां िवजयोत्सव. मुख्यमंत्री ने जगदीशपुर में किया उद‍्घाटन, बोले आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह तीन 160वें दिवसीय विजयोत्सव का सोमवार का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 80 साल की उम्र में भी बाबू वीर कुंवर सिंह ने घुटने नहीं टेके थे. अंग्रेजी […]

160वां िवजयोत्सव. मुख्यमंत्री ने जगदीशपुर में किया उद‍्घाटन, बोले

आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह तीन 160वें दिवसीय विजयोत्सव का सोमवार का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 80 साल की उम्र में भी बाबू वीर कुंवर सिंह ने घुटने नहीं टेके थे. अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे करनेवाले स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम नायक के संघर्ष से युवा पीढ़ी के साथ हर व्यक्ति को सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह के त्याग व संघर्ष पर पुस्तक प्रकाशित कर सभी देशवासियों को बतायेंगे, ताकि पूरा देश प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को जान सके.
मुख्यमंत्री ने जगदीशपुर के दुलौर में आयोजित जनसभा में कहा कि विजयोत्सव में आयी बातों और 25 अप्रैल को पटना में देश भर के विद्वानों की गोष्ठी में आये विचारों के आधार पर पुस्तक का प्रकाशन किया जायेगा. पुस्तक और अन्य प्रचार माध्यमों से वीर कुंवर सिंह की
पूरे देश को…
भूमिका को पूरे देश में प्रचारित किया जायेगा. इसके पहले मुख्यमंत्री ने शिवपुर घाट से निकाली गयी शोभायात्रा का जगदीशपुर नयका टोला मोड़ पर स्वागत किया. शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट और सैनिकों के साथ वीर कुंवर सिंह के रथ के साथ सैकड़ों लोग शामिल थे. किला परिसर के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री दुलौर स्थित मुख्य समारोह स्थल पहुंचे, जहां से तीन दिवसीय समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया. समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं. जनसभा को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व स्थानीय सांसद आरके सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री सह खान व भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह, कला एवं संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषिदेव, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह व पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार , कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने भी संबाेधित किया.
इस अवसर पर मॉरीशस से आयी भाेजपुरी स्पीकिंग यूनियन की अध्यक्ष सरिता बुद्धू, विधायक राम विष्णु सिंह, विधान पार्षद राधा चरण साह व संजीव श्याम सिंह, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व विधायक भाई दिनेश, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, शाहाबाद के डीआईजी कुमार एकले, डीएम संजीव कुमार, एसपी अवकाश कुमार मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास व उद्घाटन
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने वीर कुंवर सिंह से जुड़ी स्मृतियों का विकास करने के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास और कई योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कुंवर सिंह के अश्वारोही प्रतिमा एवं उनकी जीवनी पर आधारित चित्रों का भी अनावरण किया.
तीन िदनों तक पटना व जगदीशपुर में होंगे कार्यक्रम, कल जुटेंगे देश भर के िवद्वान
डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई मंत्री हुए शामिल, हजारों की उमड़ी भीड़
शिवपुर घाट से निकाली गयी शोभायात्रा का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
किला परिसर में सीएम व डिप्टी सीएम ने कुंवर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
प्रकाशोत्सव व चंपारण यात्रा के दौरान बनी थी 160वें विजयोत्सव की योजना
नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव और बापू की चंपारण यात्रा के सौ वर्ष पूरा होने पर समारोह आयोजित किया गया था. उसी कड़ी में 160वें विजयोत्सव आयोजित कर बाबू वीर कुंवर सिंह को सम्मान देने का निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा कि उनके समावेशी विचारों को आत्मसात कर देश को विकास की राह पर आगे ले जाना होगा. बाबू कुंवर सिंह जमात के नेता थे और उनके संघर्ष में सभी वर्गों के लोगों ने साथ दिया था. उनसे जुड़ी सभी स्मृतियों को संजोया जायेगा. इसके लिए काफी काम हो चुका है. कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. पटना के वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क को भी काफी विकसित किया गया है. पार्क में वीर कुंवर सिंह के संघर्ष से जुड़े इतिहास को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा, ताकि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें