आरा/पीरो : पीरो थाना क्षेत्र के पीरो- बिहिया रोड में शिवमंदिर के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश बिहिया की ओर भाग निकले. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया.
गोली युवक के दाएं पैर में लगी है. जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के भुसहुला गांव निवासी ध्रुव नारायण सिंह का पुत्र नीरज कुमार बताया जाता है. घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी मच गयी थी. बीच सड़क पर गोलीबारी की घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया था. घटना को लेकर कई दुकानें भी बंद हो गयी थीं. बाद में प्रशासन के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक पीरो- बिहिया रोड स्थित एक नर्तकी से मिलने गया हुआ था.
इसी क्रम में युवक और बदमाशों के बीच पहले मारपीट हुई. बाद में दोनों बदमाशों ने उसे गोली मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से ओझवलिया मोड़ की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना पाकर पीरो थाना पुलिस मौके पर पहुंचती, जब तक जांच पड़ताल शुरू करती तब तक युवक को आरा के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. हालांकि जख्मी युवक किसी राजा नाम के लड़के का नाम ले रहा है. पुलिस इसके आधार पर जांच कर रही है. इस संबंध में पीरो थानाध्यक्ष जनमेजय राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.